मां-बाप को बच्चों से कभी नहीं शेयर करनी चाहिए ये 5 चीजें, बचपन में ही पड़ जाता है दिमाग पर गहरा असर
Advertisement
trendingNow12659725

मां-बाप को बच्चों से कभी नहीं शेयर करनी चाहिए ये 5 चीजें, बचपन में ही पड़ जाता है दिमाग पर गहरा असर

Parenting Tips: माता-पिता को बच्चों के सामने कभी भी खुलकर सारी चीजें शेयर नहीं करनी चाहिए. बच्चें काफी सेंसिटिव होते हैं, जिससे बड़ों की कुछ बातों का उनके मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है. 

मां-बाप को बच्चों से कभी नहीं शेयर करनी चाहिए ये 5 चीजें, बचपन में ही पड़ जाता है दिमाग पर गहरा असर

Parenting Mistakes: हर मां-बाप चाहते हैं कि वे अपने बच्चे को अच्छी परवरिश दें. माता पिता बच्चों को अपनी औकात से ज्यादा करने की कोशिश करते हैं. लेकिन बच्चे को पालता काफी मुश्किल हो सकता है. एक अच्छी परवरिश केवल बच्चों की जरूरतों को पूरा करने तक नहीं है. बल्कि उन्हें सही-गलत का अंतर बताते हुए सही संस्कार देना भी होता है. लेकिन कभी-कभी जाने अंजाने में पेरेंट्स बच्चों के सामने कुछ ऐसा बोल देते हैं, जो बच्चों पर बुरा असर डाल देता है. इस खबर में हम आपको ऐसे चीजें बताएंगे, जो बच्चों से कभी शेयर नहीं करनी चाहिए.

 

फाइनेंशियल प्रॉब्लम

बच्चों के सामने कभी भी घर के फाइनेंशियल प्रॉब्लम को लेकर बात नहीं करनी चाहिए. पैसे की तंगी, कर्ज या फाइनेंशियल प्रॉब्लम के बारे में बात करने से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है. बच्चों को ऐसी समस्याओं के बारे में जानने से डर और चिंता हो सकती है, जो उनके मेंटल हेल्थ पर असर डाल सकती है. साथ ही अगर बच्चे ये समझते हैं कि घर की  फाइनेंशियल दिक्कत है, तो यह उन्हें समय से पहले बहुत जिम्मेदार या प्रेशर महसूस करवा सकता है, जो उनकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डालता है.

 

मां-बाप के रिश्ते की समस्याएं

अगर मां-बाप के बीच कोई लड़ाई-झगड़ा हो, तो इसे बच्चों से शेयर करना बिल्कुल गलत हो सकता है. एक-दूसरे की बुराई करना या एक दूसरे पर चिल्लाना बच्चे के मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डाल सकते हैं. पेरेंट्स की लड़ाई के बारे में जानने से बच्चे असुरक्षित महसूस करने लगते हैं और वे सोचते हैं कि परिवार टूट सकता है. 

 

पर्सनल स्ट्रेस

बच्चों को कभी भी अपने असफलता, स्ट्रेस, संघर्ष या परेशानी के बारे में नहीं बताना चाहिए. ऐसे में बच्चे सोचने लगते हैं कि माता-पिता खुद मजबूत नहीं हैं और इससे उनके कॉन्फिडेंस पर असर पड़ता है. साथ ही कम उम्र में ही बच्चों को माता-पिता के परेशानियों का सामान करना पड़ता है, जो कि उनकी उम्र के हिसाब से बोझ हो सकता है. 

 

पहले की गलतियां 

कभी भी अपने पहले की गलतियां, गिल्टी फीलिंग्स या कोई ऐसे मुद्दे जिन्हें आपने पहले महसूस किया हो, वो बच्चों से शेयर नहीं करना चाहिए. इसका बच्चों पर बुरा असर पड़ता है और वे सोचने लगते हैं कि उनके माता पिता की तरह ही उनके साथ ही गलती ही होगा. इससे बच्चों को भविष्य का डर हो सकता है.

 

परिवार के दूसरे लोगों की बुराई या चुगली

बच्चों को कभी भी परिवार के दूसरे लोगों के बारे में बुराई या चुगली नहीं करनी चाहिए. बच्चे परिवार के सभी लोगों से जुड़े होते हैं, जब आप रिश्तेदारों के बारे में उनसे बुराई करेंगे, तो वे भी उनके बारे में वैसा ही सोचने लगेंगे.

Trending news