ममता बनर्जी भी केजरीवाल की राह पर, चुनाव आयोग पर लगाया ये आरोप, 215 सीटें जीतने के दावे के क्या हैं मायने?
Advertisement
trendingNow12663159

ममता बनर्जी भी केजरीवाल की राह पर, चुनाव आयोग पर लगाया ये आरोप, 215 सीटें जीतने के दावे के क्या हैं मायने?

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव आयोग की मदद से अन्य राज्यों से फर्जी वोटरों को बंगाल की वोटर लिस्ट में शामिल कर रही है.

ममता बनर्जी भी केजरीवाल की राह पर, चुनाव आयोग पर लगाया ये आरोप, 215 सीटें जीतने के दावे के क्या हैं मायने?

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता में टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं, उन्होंने चुनाव आयोग पर भी कई आरोप लगाए. ममता ने कहा कि बीजेपी चुनाव आयोग की मदद से अन्य राज्यों से फर्जी वोटरों को बंगाल की वोटर लिस्ट में शामिल कर रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. जरूरत पड़ी तो पार्टी चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना पर भी बैठेगी.

कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मीटिंग को संबोधित करते हुए, ममता बनर्जी ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'बीजेपी चुनाव आयोग के सपोर्ट से वोट्र लिस्ट में हेरफेर कर रही है.' ऐसा ही आरोप दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी चुनाव आयोग पर आरोप लगाए थे. हालांकि, अरविंद केजरीवाल से सबूत मांगते हुए चुनाव आयोग ने इस आरोप को खारिज कर दिया था.

चुनाव आयोग के खिलाफ धरने की चेतावनी
ममता बनर्जी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देगी. उन्होंने कहा, 'अगर मैं 2006 में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान 26 दिन की भूख हड़ताल कर सकती हूं, तो हम चुनाव आयोग के खिलाफ भी आंदोलन कर सकते हैं.'

बीजेपी पर दिल्ली और महाराष्ट्र चुनावों में धांधली का आरोप
वहीं, ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि दिल्ली और महाराष्ट्र के चुनावों में भी बीजेपी ने हरियाणा और गुजरात से फर्जी वोटर बुलाकर जीत हासिल की. उन्होंने कहा, 'बीजेपी अब बंगाल में भी यही करने की कोशिश करेगी, क्योंकि वह जानती है कि अगर निष्पक्ष चुनाव हुए, तो वह कभी जीत नहीं सकती.'

ममता का दावा 215 सीटें जीतेगी TMC 
टीएमसी प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी ऐसे फर्जी वोटरों की पहचान करेगी और बीजेपी को बंगाल में ऐसा करने नहीं देगी. उन्होंने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में टीएमसी 294 में से 215 से अधिक सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा में बीजेपी की संख्या घटेगी. हालांकि, कई पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसबार बंगाल में ममता की राह आसान नहीं है.     

अमेरिका से भारतीयों की निर्वासन पर नाराजगी

ममता बनर्जी ने अमेरिका से 'अवैध भारतीय प्रवासियों' को हथकड़ियों में भेजने की भी निंदा की. उन्होंने कहा, 'बीजेपी हमेशा चुनावों के दौरान घुसपैठ पर बात करती है, लेकिन जब हमारे नागरिकों को अमेरिका से जंजीरों में वापस भेजा जाता है, तो सरकार कुछ नहीं करती. यह देश के लिए शर्म की बात है.' उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि 'जब भारत अन्य देशों से लोगों को बचाने के लिए विशेष विमान भेजता है, तो इन भारतीयों के लिए ऐसा क्यों नहीं किया गया?'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news