Karnataka Politics: हाल ही में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार शिवरात्रि के मौके पर सद्गुरु के ईशा योगा फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इसको लेकर अब उनकी आलोचना की जा रही है.
Trending Photos
Karnataka Politics: कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश समिति के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने लगता है अपनी ही पार्टी को नाराज कर दिया है. उनके एक ट्वीट से उनकी पार्टी के कुछ नेता नाराज नजर आ रहे हैं. बता दें कि ऑल इंडिया कांग्रेस समिति के सचिव पीवी मोहन ने उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वे डीके शिवकुमार पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं.
शिवकुमार से हुए नाराज
पीवी मोहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने शिवकुमार के महाशिवरात्रि के मौक पर ईशा फाउंडेशन के समारोह में शामिल होने और इसके लिए सद्गुरु को धन्यवाद करने पर उनकी आलोचना की.' बता दें कि बुधवार को हुए इस कार्यक्रम में डीके शिवकुमार ने अमित शाह के साथ स्टेज भी शेयर किया.
सोशल मीडिया पोस्ट
अपने पोस्ट में पीवी मोहन ने डीके शिवकुमार को टैग करते हुए लिखा,' वह एक सेक्यूलर पार्टी के अध्यक्ष होकर राहुल गांधी का मजाक उड़ाने वाले शख्स का कैसे धन्यवाद कर सकते हैं.'
Thanking for an invitation from someone who mocks RG, the hope of the nation&aligns with RSS’s narratives,while serving as a president of a secular party, it misleads party workers. It is Conviction rather than compromise ensures the party’s growth. Otherwise, it damages the core pic.twitter.com/x9hnxhbfF6
— PV.MOHAN (@pvmohanINC) February 26, 2025
दरअसल डीके शिवकुमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में महाशिवरात्रि के मौके पर कोयंबटूर के ईशा योगा सेंटर में उन्हें आमंत्रित करने पर सद्गुरु का आभार जताया है. उन्होंने इस दौरान वहां अपना अनुभव शेयर किया और इन्विटेशन लेटर का एक फोटो पोस्ट किया.
Grateful to Sadhguru Shri Jaggi Vasudev for inviting me to the Maha Shivratri celebrations at Isha Yoga Center, Coimbatore. Excited to be part of this grand spiritual gathering and looking forward to experiencing the divine energy of the night! pic.twitter.com/6XEcoMqr8D
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) February 25, 2025
सफाई देने लगे नेता
पीवी मोहन ने कहा कि वह आलोचना नहीं कर रहे बल्कि अपने विचार साझा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जग्गी वसुदेव और ईशा फाउंडेशन की विचारधारा भाजपा और RSS से मिलती है. हम इस विचारधारा के बिल्कुल विपरीत हैं. राहुल गांधी ने भी कई बार कहा है कि जो RSS की विचारधारा को फॉलो करता है वह पार्टी छोड़ सकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें डीके शिवकुमार के वहां जाने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन उनके एक्शन में पार्टी की वैल्यू झलकनी चाहिए.