यूपी का इस शहर में मिलेगा बाघों का रोमांच, साथ में गोवा जैसे समंदर के बीच का मजा

Shailjakant Mishra
Jan 29, 2025

घूमने के लिए बेस्ट जगह

अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो यूपी की ये जगह आपको खूब पसंद आएगी. यहां आपको बाघों के रोमांच के साथ गोवा जैसे बीच का मजा भी मिलेगा.

कहां घूमने जाएं

अगर आप भी फरवरी में परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक माने का प्लान कर रहे हैं तो पीलीभीत की कुछ जगहें आपका मन मोह सकती हैं.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व

यहां आप जंगली जानवरों को नजदीक से देख पाएंगे. कैंट सफारी और जीप से बाघों को देखने का अलग ही रोमांच है.

शारदा डैम

पीलीभीत टाइगर रिजर्व से 25 KM दूर स्थित शारदा डैम से सनसेट का नजारा देखने लायक ही बनता है.

बाइफरकेशन पाइंट

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में ही बाइफरकेशन पाइंट भी है. जिसे नहरों का जंक्शन कहा जाता है. यहां का नजारा बेहद मनमोहक है.

चूका बीच

यूपी की इस जगह पर आपको गोवा जैसा मजा मिलेगा. जंगल के बीच में डैम किनारे यह शानदार बीच बना हुआ है.

गोमती नदी उद्गम स्थल

पीलीभीत के माधोटांडा से गोमती नदी का उद्गम होता है. यहां मंदिर भी है, जहां काशी की तरह शाम को आरती की जाती है.

गौरीशंकर मंदिर

खकरा नदी किनारे 500 साल पुराना गौरीशंकर मंदिर है. जहां दूर-दूर से श्रद्धालु शिवजी का आशीर्वाद लेने आते हैं.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story