अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो यूपी की ये जगह आपको खूब पसंद आएगी. यहां आपको बाघों के रोमांच के साथ गोवा जैसे बीच का मजा भी मिलेगा.
अगर आप भी फरवरी में परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक माने का प्लान कर रहे हैं तो पीलीभीत की कुछ जगहें आपका मन मोह सकती हैं.
यहां आप जंगली जानवरों को नजदीक से देख पाएंगे. कैंट सफारी और जीप से बाघों को देखने का अलग ही रोमांच है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व से 25 KM दूर स्थित शारदा डैम से सनसेट का नजारा देखने लायक ही बनता है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में ही बाइफरकेशन पाइंट भी है. जिसे नहरों का जंक्शन कहा जाता है. यहां का नजारा बेहद मनमोहक है.
यूपी की इस जगह पर आपको गोवा जैसा मजा मिलेगा. जंगल के बीच में डैम किनारे यह शानदार बीच बना हुआ है.
पीलीभीत के माधोटांडा से गोमती नदी का उद्गम होता है. यहां मंदिर भी है, जहां काशी की तरह शाम को आरती की जाती है.
खकरा नदी किनारे 500 साल पुराना गौरीशंकर मंदिर है. जहां दूर-दूर से श्रद्धालु शिवजी का आशीर्वाद लेने आते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.