दुनिया का सबसे बड़ा ताला, चाबी घुमाने में ही लगते हैं चार लोग

Preeti Chauhan
Jan 17, 2025

हर शहर की आपनी खासियत

आपने यूपी के कई शहरों के बारे में जाना होगा. इन शहरों की अपनी खासियत के लिए जाना जाता है.

दुनिया का सबसे बड़ा ताला

क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा ताला कहां है. दुनिया का सबसे बड़ा ताला अयोध्या में हैं,इसका वजह 400 किलो है.

ताले के वजन 30 किलो

इस ताले की चाबी भी 4 फिट लंबी है इसका वजन 30 किलो का है. ये इतना भारी ताला है कि इसको उतारने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया.

ताला 10 फीट लंबा

इस ताले को अलीगढ़ के कारीगर सत्य प्रकाश वर्मा ने बनाया था. ये ताला 10 फीट लंबा और चार फीट चौड़ा है.

क्या आप जानते हैं....

उन्हीं में से एक शहर ऐसा है , जो तालों के लिए मशहूर है. इस शहर को पहले कोल या कोइलके नाम से जाना जाता था. आपको बता दें कि हम यूपी के अलीगढ़ की बात कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है अलीगढ़ शहर तालों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. अब बात करते हैं दुनिया के सबसे बड़े ताले की..

"तालों का शहर"

भारत में सबसे पहले ताला बनाने का काम अलीगढ़ में शुरू हुआ था. अलीगढ़ को "तालों का शहर" या "लॉक सिटी" के नाम से भी जाना जाता है.

कैसे हुई थी तालों की शुरुआत

करीब 154 साल पहले जॉनसंस एंड कम्पनी ने अलीगढ़ में तालों का निर्माण शुरू किया था. देश और विदेश के हर हिस्से में यहां के तालों की धमक हैं.

इंग्लैंड के व्यक्ति ने खोली कंपनी

सन् 1870 ई में इंग्लैंड में एक व्यक्ति ने कंपनी खोली, जिसका कच्चा माल उस समय इंग्लैंड से आया करता था.

दुनियाभर में सप्लाई

धीरे धीरे अलीगढ़ के लोग भी इस तकनीक में परम्परागत हो गए.अलीगढ़ के ताले दुनिया के कई देशों में जाते हैं.

इसलिए भी मशहूर अलीगढ़

अलीगढ़ भारत के सबसे बड़े शहरों में 55 नंबर पर आता है. अलीगढ़ तालों के साथ ही पीतल, हार्डवेयर और मूर्तिकला के लिए भी जाना जाता है.

सदियों से तालों का निर्माण

यहां के कारीगरों ने सदियों से तालों का निर्माण किया है और उनकी कारीगरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है.

हर साल होता है इतना कारोबार

हर साल 2000 करोड़ से अधिक का कारोबार अलीगढ़ से किया जाता है.अलीगढ़ के ताले इतने प्रसिद्ध हैं कि इसे ताला नगरी के नाम से जाना जाता है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story