सिर्फ 24 घंटे देश की राजधानी रहा यूपी का ये शहर, 167 साल पुराना रिकॉर्ड आज तक कायम

Shailjakant Mishra
Feb 27, 2025

भारत की राजधानी

भारत की राजधानी नई दिल्ली है, इस सवाल का जवाब लगभग हर कोई जानता है.

कई बार बदली राजधानी

जीके में दिलचस्पी रखने वाले यह भी जानते होंगे कि देश की राजधानी को कई बार बदला भी जा चुका है.

कोलकाता भी रही राजधानी

दिल्ली से पहले कोलकाता भारत की राजधानी हुआ करती थी, जिसे 1911 में दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया.

एक दिन की राजधानी

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी का एक ऐसा भी शहर है, जो भारत की एक दिन की राजधानी रहा था.

क्या नाम?

देश की राजधानी जिस शहर में शिफ्ट की गई थी, उस शहर का नाम इलाहाबाद (प्रयागराज) था.

महाकुंभ 2025

महाकुंभ 2025 के महाआयोजन में इस शहर में 65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है.

सबसे बड़ा मेला

यहां लगने वाले कुंभ मेला की गिनती यूपी और देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े मेले में की जाती है.

कब बनी

रिपोर्ट्स के अनुसार 1858 में इलाहाबाद एक दिन राजधानी बना था. ईस्ट इंडिया कंपनी ने शहर में ब्रिटिश राजशाही को राष्ट्र का प्रशासन सौंप दिया था.

प्रमुख शहरों में गिनती

उस समय इलाहाबाद की गिनती उत्तरी भारत के प्रमुख शहरों में होती थी. इलाहाबाद उस समय अंग्रेज सेना का बेस हुआ करता था.

ऐतिहासिक पहचान

इलाहाबाद शहर इतिहास के साथ ही धार्मिक तौर पर भी खास पहचान रखता है. यहां अंग्रेजों के समय की इमारतें हैं तो कुंभ भी लगता है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story