यूपी के इन टूरिस्ट प्लेस पर मिलेगी ताजा हवा, नोएडा-गाजियाबाद का दमघोंटू माहौल भूल जाओगे

Padma Shree Shubham
Nov 18, 2024

नोएडा-गाजियाबाद, लखनऊ

यूपी के इन शहरों की हवा नोएडा-गाजियाबाद, लखनऊ, झांसी और अन्य बड़े शहरों के मुकाबले काफी साफ है

AQI 96

बरेली में घूमने के लिए आपको कई जगहें मिल जाएंगी और यहां की हवा भी साफ है. यहां का AQI 96 है.

बरेली

बरेली में सात नाथ मंदिर है- धोपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ, अलखनाथ, पशुपतिनाथ, मणिनाथ, त्रिवटीनाथ और वनखंडीनाथ है. इसके अलावा यहां पर रामनगर किला है.

AQI 91

प्रदूषण से बचकर बदायूं घूमने के लिए जा सकते हैं. जहां AQI 91 है. यहां घऊमने के लिए एक से एक जगह हैं.

बदायूं

बदायूं में आपको सरसोता, सूर्यकुंड जैसी जगहें हैं. बदायूं का ताजमहल भी घूमने की जगह है जिसे ‘इखलास खां के रोजे’ के नाम से जाना जाता है.

पीलीभीत

पीलीभीत भी घूमने के लिए एक अच्छी जगह है. यहां की हवा भी आपको साफ मिल जाएगी. जहां AQI 91 है. यहां आप चूका, गौरीशंकर मंदिर, यशवंतरी मंदिर जा सकते हैं

शाहजहांपुर

शाहजहांपुर में भी आप घूमने के लिए जा सकते है. जहां AQI 87 है. हनुमतधाम, शहीद संग्रहालय, जैव विविधता पार्क घूमने के लिए निकल सकते हैं.

AQI 106

प्रदूषण से बचने के लिए एक बेहतरीन विकल्प प्रयागराज भी हो सकता है. यहां की हवा भी और जगहों के मुकाबले थोड़ी साफ है. जहां AQI 106 है.

प्रयागराज

प्रयागराज का त्रिवेणी संगम, खुसरो बाग, आनंद भवन, आनंद भवन, प्रयागराज का जवाहर तारामंडल, अशोक स्तम्भ, ऑल सेंट कैथेड्रल, जैसी जगहों पर आप घूमने जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story