भोलेनाथ के 108 नाम, महाशिवरात्रि पर करें नामों का जाप, बनेंगे बिगड़ेंगे काम

Pradeep Kumar Raghav
Feb 25, 2025

महाशिवरात्रि का महत्व

महा शिवरात्रि को भगवान शिव की आराधना सबसे प्रमुख पर्व माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा के साथ उनके 108 नामों का जप करने से सब संकट दूर हो जाते हैं.

भगवान शिव के 108 पवित्र नाम

शास्त्रों में शिव के 1008 नामों का उल्लेख मिलता है, लेकिन इनमें से 108 नाम बेहद शक्तिशाली माने जाते हैं. महाशिवरात्रि के दिन इन नामों का जाप करना विशेष फलदायी होता है.

भगवान शिव के कुछ प्रसिद्ध नाम

भगवान शिव के108 नामों में से कुछ प्रसिद्ध नाम हैं महादेव, भोलेनाथ, शंकर, आदिदेव, आशुतोष, महेश, कपाली, महाकाल, रामेश्वर और नीलकंठ.

क्यों करते हैं नामों का जाप ?

मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के नामों का जाप करने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है

शिव की महिमा

शिव को केवल देवता नहीं बल्कि आदिगुरु माना जाता है. योगिक परंपरा में उनके कई रूपों का वर्ण है. रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय मंत्र और बिल्वपत्र अर्पण नामों का जाप अधिक प्रभावी माना गया है.

शिव के रूप

शंभो (उदार), भोलेनाथ (सरल), दक्षिणामूर्ति (ज्ञान के प्रतीक), नटेश (कला के देवता), महाकाल (समय के स्वामी) और सोमसुंदर (सौंदर्य का प्रतीक) आदि शिव के कुछ प्रमुख रूप हैं.

तांत्रिक और वैदिक नाम

तंत्र साधना में भगवान शिव को भैरव कहा जाता है, जबकि वैदिक परंपरा में उन्हें रुद्र के रूप में पूजा जाता है

सावन और महाशिवरात्रि का महत्व

शिव भक्तों के लिए सावन और महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. इन दिनों में शिवलिंग पर जल चढ़ाने, बेलपत्र अर्पित करने और शिव नामों का जाप करने से जीवन में शांति, सुख और समृद्धि आती है.

Disclaimer

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story