किसके हाथ में नहीं टिकता पैसा? नीम करोली बाबा ने बताया

Pooja Singh
Feb 03, 2025

नीम करोली बाबा

नीम करोली बाबा ऐसे संत हैं, जिन्होंने धन कमाना और अमीर बनने को कभी गलत नहीं बताया. बाबा ने धन और संपत्ति के बारे में गहरे संदेश दिए हैं.

बाबा के संदेश

उन्होंने कहा है कि धन केवल एक साधन है, जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं. धन का सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है.

बाबा की सीख

नीम करोली बाबा की बातों से हमें यह सिखने को मिलता है कि धन को सिर्फ अपने लिए संचित करना ही सब कुछ नहीं है.

धन का सुख

धन को अच्छे कामों में और दूसरों की भलाई के लिए भी इस्तेमाल करना चाहिए. धन का असली सुख तब ही मिलता है जब इसे सही दिशा में लगाया जाए.

कौन नहीं होता धनवान?

बाबा ने तीन तरह के लोगों का जिक्र किया है जो धनवान नहीं रह पाते हैं. आइए जानते हैं कि कौन हैं ऐसे लोग?

सुख के लोभी

नीम करोली बाबा की मानें तो जो लोग सांसारिक सुखों के लोभ में फंसे रहते हैं, वे कभी सच्चे धनवान नहीं बन पाते. ये धन का इस्तेमाल सिर्फ भौतिक सुख-साधन में करते हैं.

बेईमानी से कमाया धन

नीम करोली बाबा के मुताबिक, बेईमानी, हिंसा या अन्यायपूर्ण तरीकों से कमाया गया धन कभी स्थायी नहीं होता. ऐसी दौलत चाहे जितनी भी हो, एक न एक दिन खत्म हो ही जाती है.

धन कमाने का रास्ता

बाबा ने हमेशा मेहनत और ईमानदारी से धन कमाने पर जोर दिया. बाबा की यह सीख हमें बताती है कि धन कमाने के रास्ते सही और नैतिक होने चाहिए.

धन का गलत इस्तेमाल

नीम करोली बाबा की मानें तो अगर हम धन को सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए या गलत कामों में खर्च करते हैं, तो यह हमारे पास नहीं टिकता. ऐसे में जरूरतमंदों की मदद, परोपकार और समाज की भलाई में धन लगाएं.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story