गोरे-गोरे गाल पर काला तिल...रोमांटिक होने की निशानी, जानें दायें- बायें गाल पर तिल का मतलब

Pooja Singh
Nov 19, 2024

तिल का मतलब

व्यक्ति के शरीर पर मौजूद तिलों का अपना एक अलग मतलब होता है. समुद्रशास्त्र में कहा गया है कि यह हथेली में मौजूद रेखाओं की तरह भविष्य की जानकारी देते हैं.

समुद्रशास्त्र

दोनों ओर तिल और उनके रंग का समुद्रशास्त्र में बड़ा महत्व है. इनका मतलब अलग-अलग होता है. आज हम जानेंगे गाल पर तिल होने के क्या मायने हैं?

गाल पर तिल

जिस स्त्री के गाल पर तिल होता है, उसे अच्छा पति मिलता है. कहा जाता है कि गालों पर तिल आकर्षण क्षमता को मजबूत करता है. ऐसे लोग आकर्षक और धनवान होते हैं.

बाएं गाल पर तिल

समुद्रशास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों के बाएं गाल पर तिल होता है, वह अकेलापन महसूस करते हैं. साथ ही किसी के साथ ज्यादा घुलना-मिलना पसंद नहीं करते.

दाएं गाल पर तिल

जिन लोगों के दाएं गाल पर तिल होता है, वह धनवान, उन्नति और मेघावी होते हैं. उनकी शादीशुदा जिंदगी रोमांस से भरपूर रहती है.

ये होते हैं स्वार्थी

समुद्रशास्त्र के मुताबिक, अगर गाल और ठोड़ी के बीच तिल हो तो ऐसा व्यक्ति स्वार्थी, स्वहित देखने वाला और समाज से कटा हुआ होता है.

गाल के बीचों-बीच तिल

जिन लोगों के गाल के बीचों-बीच तिल होता है, वे बहुत भावुक होते हैं. वह किस्मत के धनी होते हैं. ऐसे लोग दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होते हैं.

गाल के ऊपरी हिस्से पर तिल

जिन लोगों के गाल के ऊपरी हिस्से पर तिल होता है. ऐसे लोग रचनात्मक होते हैं. वह अपने हर काम को कलात्मक ढंग से पूर्ण करते हैं.

गाल के निचले हिस्से पर तिल

गाल के निचले हिस्से पर तिल वाले लोग सहनशील होते हैं. वह कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने की क्षमता रखते हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं/सामुद्रिक शास्त्र पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story