लखनऊ को तहजीब और नजाकत का शहर कहा जाता है. यहां की चिकनकारी और आम भी देशभर में खास पहचान रखते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश ही नहीं दुनिया में भी लखनऊ नाम की जगह मौजूद है. आइए जानते हैं.
पहली बार में सुनकर आपको भी हैरानी हो सकती है लेकिन यह एकदम सही है. चलिए आइए जानते हैं दुनिया में वो कौन-कौन सी जगह हैं.
अमेरिका में लखनऊ नाम की एक दो नहीं बल्कि तीन जगहें हैं. इनमें से एक हैरिसबर्ग-कार्लिस्ले में है, जिसका नामकरण यूपी के लखनऊ के नाम पर हुआ है.
एक लखनऊ कनाडा में भी है. जिसका नाम है लखनऊ ब्रूस काउंटी. यहां से कई बड़े हॉकी खिलाड़ी निकले हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी गिप्स्लैंड में मिशेल नदी पर बैरन्सडेल क्षेत्र में लखनऊ विक्टोरिया नाम की पर जगह स्थित है.
ऑस्ट्रेलिया में एक और लखनऊ है, लेकिन यह गांव है जो न्यू साउथ वेल्स के मिशेल हाईवे पर स्थित है.
वेस्ट वर्जीनिया में जगह तो नहीं लेकिन एक हवेली मौजूद है. इसको कासल इन द क्लाउड नाम से जाना जाता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.