दूसरों की कमी निकालने वालों को कैसे पहचानें? नीम करोली बाबा की ये सीख रखें याद

Pooja Singh
Feb 02, 2025

अपनी कमी पहचाने

आपको दूसरों की कमी को बोलने से पहले अपने अंदर की कमी को पहचानना चाहिए.

ईश्‍वर की मर्जी

हमेशा अपना कर्म करते रहें आपको कभी भी फल के बारे में नहीं सोचना चाहिए. जो भी मिलेगा ईश्‍वर की मर्जी समझकर उसे अपना लें.

जीवन की परेशानी

जीवन में अगर परेशानी चल रही है, तो उस समस्‍या से बाहर निकलने का तरीका सोचें.

क्या करें?

बड़े सपने देखें, लक्ष्‍य तय करें और ईश्‍वर पर पूरा भरोसा करें. आपको मेहनत करते रहना चाहिए.

ईश्‍वर पर भरोसा

जीवन की समस्‍याओं से घबराएं आपको हमेशा ईश्‍वर पर भरोसा रखना चाहिए.

नकारात्मक चीज

अगर आपको हमेशा सफल होने है, तो धन को नकारात्मक चीज में लगाने से बचे.

मानसिक शांति

आपको अपने अंदर कभी भी अंहकार नहीं लाना है, इससे मानसिक शांति छीन जाती है.

छोटी खुशियां

आपको छोटी खुशियों में भी खुश रहना चाहिए. ज्यादा चीजों की लालसा इंसान को अशांत करती है. आपको हमेशा अपने अंदर एक सकारात्मक सोच को रखना चाहिए.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और AI द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story