उत्तराखंड हिल स्टेशन्स के साथ-साथ कुछ मनमोहक गांवों के लिए भी फेमस है. यहां की खूबसूरती विदेशी जगहों को भी टक्कर देती है.
आपको पेओरा की खूबसूरती देखने जाना चाहिए.यह खूबसूरत गांव नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच में मौजूद है.
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरनों के बीच में मौजूद पेओरा गांव खूबसूरती का भंडार माना जाता है. यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
यह खूबसूरत गांव उत्तराखंड के चमोली में पड़ता है. ग्वालदम गांव को कई लोग ग्वालदम हिल स्टेशन के नाम से भी जानते हैं.
ग्वालदम गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है. यहां का शांत वातावरण भी सैलानियों को खूब लुभाने का काम करता है.
खाती गांव, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित एक आकर्षक जगह है, जहां घूमना हर किसी का सपना हो सकता है.
खाती गांव पिंडारी ग्लेशियर ट्रैक के रास्ते पर बसा आखिरी गांव है. यह बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और मनमोहक झील-झरने के लिए जाना जाता है.
यह गांव को नैनीताल का हसीन खजाना माना जाता है, जहां की खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे. यह गांव प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत है.
धारचूला गांव उत्तराखंड की टंस घाटी में मौजूद कलाप गांव और खिर्सू को एक्सप्लोर कर सकते हैं.