नैनीताल-मसूरी से कम खूबसूरत नहीं उत्तराखंड के ये गांव, पहाड़, झील-झरने के साथ सुकून का नजारा

Pooja Singh
Feb 27, 2025

मनमोहक गांव

उत्तराखंड हिल स्टेशन्स के साथ-साथ कुछ मनमोहक गांवों के लिए भी फेमस है. यहां की खूबसूरती विदेशी जगहों को भी टक्कर देती है.

पेओरा गांव

आपको पेओरा की खूबसूरती देखने जाना चाहिए.यह खूबसूरत गांव नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच में मौजूद है.

खूबसूरती का भंडार

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरनों के बीच में मौजूद पेओरा गांव खूबसूरती का भंडार माना जाता है. यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

ग्वालदम गांव

यह खूबसूरत गांव उत्तराखंड के चमोली में पड़ता है. ग्वालदम गांव को कई लोग ग्वालदम हिल स्टेशन के नाम से भी जानते हैं.

प्राकृतिक सुंदरता

ग्वालदम गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है. यहां का शांत वातावरण भी सैलानियों को खूब लुभाने का काम करता है.

खाती गांव

खाती गांव, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित एक आकर्षक जगह है, जहां घूमना हर किसी का सपना हो सकता है.

आखिरी गांव

खाती गांव पिंडारी ग्लेशियर ट्रैक के रास्ते पर बसा आखिरी गांव है. यह बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और मनमोहक झील-झरने के लिए जाना जाता है.

पंगोट गांव

यह गांव को नैनीताल का हसीन खजाना माना जाता है, जहां की खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे. यह गांव प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत है.

धारचूला गांव

धारचूला गांव उत्तराखंड की टंस घाटी में मौजूद कलाप गांव और खिर्सू को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story