उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से कई कई शहरों का हवाई सफर करने का सपना जल्द पूरा होने वाला है.
रिपोर्ट्स की माने तो 2025 के आखिरी तक चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, सूरत तक हवाई सेवा शुरू कराने की तैयारी है.
यही नहीं उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से पूर्वांचल के कुशीनगर जिले तक का हवाई सफर का सपना पूरा होने वाला है.
बरेली से कुशीनगर के बीच फ्लाइट शुरू होने से मुरादाबाद, लखीमपुर और पंतनगर के भी एयरपोर्ट को फायदा मिलेगा.
जल्द ही बरेली से कुशीनगर की फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया जाएगा. 72 सीटर विमान चलाया जाएगा.
दरअसल केंद्रीय बजट में मंत्रालय को 2400 करोड़ रुपये का बजट मिला है.
120 शहरों को नई एयर कनेक्टिविटी देने की तैयारी है. इसमें यूपी के बरेली जिलो को भी शामिल किये जाने की योजना है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.