बरेली वालों को जल्द ही नये नेशनल हाईवे का तोहफा मिलने वाला है. बदायूं-बरेली मार्ग फोरलेन करने का काम जल्द शुरू होगा.
बरेली से बदायूं होकर आगरा-मथुरा तक फोरलेन निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसको लेकर गुडन्यूज सामने आई है.
एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) जल्द ही बदायूं-बरेली मार्ग को फोरलेन करने का काम शुरू करेगा.
1527 करोड़ की इस परियोजना को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति दे दी है. जल्द ही अब इसका काम शुरू होगा.
शासन ने बरेली से बदायूं होकर आगरा-मथुरा तक चार अलग-अलग खंडों में कुल 216 कि.मी. लंबा फोरलेन हाईवे स्वीकृत किया है.
तीन खंडों पर काम शुरू हो चुका है. चौथा खंड बदायूं से बरेली तक 38.5 KM लंबा है उसके लिए भूमि अधिग्रहण होना है.
एनएचएआइ की ओर से परियोजना के तहत सड़क को दस मीटर चौड़ा किया जाएगा. चार बाइपास बनाए जाएंगे.
इसको बनाने में अभी पांच से छह महीने लग जाएंगे. इसके लिए 87 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण करने पर काम चल रहा है.
बदायूं से बरेली तक के चौथे खंड के लिए 1200 से ज्यादा किसानों से 87 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है.
पहला खंड मथुरा से हाथरस, दूसरा खंड हाथरस से कासगंज, तीसरा खंड कासगंज से बदायूं और चौथा खंड बदायूं से बरेली तक बनाया जा रहा है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.