Bahraich/ Rajiv Sharma: बहराइच के कतर्नियाघाट इलाके में गजब नजारा देखने को मिला. यहां एक तेंदुआ पेड़ (Tendue ka video) की फुनकी पर चढ़ गया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इतनी भीड़ को देख तेंदुआ भी घबरा गया और नीचे नहीं उतरा. उधर लोग उसका वीडियो बनाते रहे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना कतर्नियाघाट) Katarnia Wildlife sanctuary) क्षेत्र के सुजौली इलाके की है.