उत्तर प्रदेश के जालौन में ऐसी अमानवीय घटना सामने आई है, जिसे जानकार आप सन्न रह जाएंगे. जालौन के नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कैमरा के ग्राम प्रधान पर इस अमानवीय वारदात को अंजाम देने के आरोप लगे हैं. यहां एक ग्रामीण की पहले तो बुरी तरह से पिटाई की गई फिर उसके नाजुक अंगों में पेट्रोल भर दिया. पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि इसके बाद प्रधान के आदमियों ने पीड़ित को तमंचा और कारतूस के साथ पुलिस में पकड़वा दिया. परिजनों के मुताबिक उसने मनरेगा में धांधली के खिलाफ ग्राम प्रधान की शिकायत की थी. जिसके बाद ग्राम प्रधान और उसके आदमियों ने उससे ऐसी निर्दयता की है. पीड़ित पुलिस की गिरफ्त में है. और अब न्याय की मांग के लिए परिजन एसपी कार्यलय में धरना देकर न्याय की मांग कर रहे हैं.