Deoria/Tripuresh Tripathi: देवरिया में सरेबाजार एक बुजुर्ग महिला और शख्स को बुरी तरह से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक बुजुर्ग महिला को ऐसा जोर का थप्पड़ मारता है कि बुजुर्ग महिला सड़क पर गिर जाती है और फिर दोबारा उठ नहीं पाती. इतना ही नहीं वह शख्स जमीन पर गिरे एक और शख्स को बुरी तरह से पीटने लगता है. जानकारी के मुताबिक आरोपी व्यक्ति वकील है और मामला जमीन विवाद का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.