Jaunpur News : असली दारोगा ने नकली महिला दरोगा को दबोचा, कंधे पर दो स्टार-कड़कदार आवाज से करती थी वसूली, महाशिवरात्रि पर धरी गई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2663038

Jaunpur News : असली दारोगा ने नकली महिला दरोगा को दबोचा, कंधे पर दो स्टार-कड़कदार आवाज से करती थी वसूली, महाशिवरात्रि पर धरी गई

Jaunpur Latest News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें एक फर्जी महिला को गिरफ्तार किया है. वह लोगों से दरोगा बनकर वसूली कर रहीं थी. जानिए पूरा मामला क्या है?

 

Jaunpur News

Jaunpur News Hindi \ Ajeet singh : उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर से असली बनाम नकली दरोगा का रोचक मामला सामने आया है. वहां एक महिला लंबे समय से दो स्टार वाली दरोगा की वर्दी पहन रौब गांठ रही थी और वसूली कर रही थी. उसकी कड़कदार आवाज और रुतबे को देखकर किसी ने उस पर संदेह नहीं किया. लेकिन महाशिवरात्रि के दिन जब असली दरोगा उसके सामने आया तो चोरी पकड़ी गई. नकली महिला दरोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सटवा में फर्जी दरोगा बनकर लोगों से वसूली कर रही थी. लेकिन जब असली पुलिस ने उससे किस पुलिस थाने में तैनाती है, कितने साल से नौकरी करने जैसे सवाल पूछे तो वो भीगी बिल्ली बन गई.  

मामला कहां का है?
यह मामला जेठवारा, प्रतापगढ़ की रहने वाली महिला का है बताया जा रहा है कि बहुत दिनों से वह पुलिस की वर्दी में टोपी लगाकर रौब गांठ रही थी. पुलिस ने बताया कि महिला दरोगा बनकर लोगों से वसूली कर रही थी. पुलिस को कई बार सूचना मिली थी. पुलिस महिला की तलाश में लगी थी. 

वसूली करती पकड़ी गई महिला 
महाशिवरात्रि के महापर्व पर दौलतिया हनुमान मंदिर के पास काफी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात थी. इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को सूचना मिली कि प्राथमिक विद्यालय सटवा के पास एक महिला दरोगा वसूली कर रही है. टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची तो यह सूचना सही निकली. 

मामला संदिग्ध है
महिला पुलिस की वर्दी में थी. कंधे पर दो स्टार लगे थे. टोपी भी पहन रखी थी. प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने मामले में पूछताछ की तो मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद महिला को हिरासत में ले लिया गया. थाने में लाकर पूछताछ की गई तो वह भंडारी पुलिस स्टेशन जौनपुर में तैनात होने की बात कह बरगलाने लगी. 

महिला को किया गिरफ्तार 
भंडारी पुलिस स्टेशन से पता करने के बाद जब बात का पता लगा तो उसके ऊपर केस दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया गया. उसने अपना नाम नूरजहां पुत्री अली शेर खां, निवासी जगदीशपुर, कटरा गुलाब सिंह, थाना जेठवारा प्रतापगढ़ बताया. पुलिस ने बताया कि पहले भी उसकी इस तरह की शिकायत मिल रही थी. वह कई बार मौके पर फरार भी हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें - कौन हैं बनारस की तीन सगी बहनें, जिन्होंने रुकवाया पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट, मांगे 32 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें - Varanasi News: एक बेड में रंगेहाथ पकड़े गए तीन टीचर, वाराणसी में शर्मनाक घटना, बीएसए ने किया सस्पेंड

 

Trending news