Varanasi Hindi News: वाराणसी से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर BSA ने तीन टीचरों को निलंबित कर दिया. साथ ही प्रधानाध्यापक और तीन अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
Trending Photos
Varanasi Latest News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक प्राथमिक विद्यालय में लापरवाही और अनुशासनहीनता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. स्कूल में तीन शिक्षक पढ़ाने के बजाय गद्दे पर सोते हुए पकड़े गए. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में यह मामला उजागर हुआ, जिसके बाद तीनों शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया गया. साथ ही प्रधानाध्यापक और तीन अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
शिक्षकों के लिए बना था खास शयनकक्ष
ये घटना वाराणसी जिले के हरहुआ ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय पुआरी खुर्द का है. जहां पर स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही का यह हाल था कि एक कक्षा कक्ष को ही आरामगाह में बदल दिया गया था. उस कमरे की रंगाई-पुताई कर दी गई थी और उसमें कालीन व गद्दे बिछाकर सोने की व्यवस्था की गई थी. यही नहीं, एक कोने में फोल्डिंग बेड भी रखा गया था.
निरीक्षण के दौरान पकड़ाए शिक्षक
लगातार मिल रही शिकायतों के चलते BSA ने मंगलवार को दोपहर 2 बजे स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुल 13 स्टाफ में से सिर्फ 7 शिक्षक मौजूद थे. दो शिक्षिकाएं सीएल (अवकाश) और चिकित्सा अवकाश पर थीं, जबकि तीन शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर गायब हो चुके थे.
निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक संजय कुमार, संतोष कुमार मिश्र और गिरीश प्रसाद कक्षा में गद्दे पर सोते हुए पाए गए. जैसे ही अधिकारी ने कक्षा में प्रवेश किया, तीनों हड़बड़ाकर उठे और वहां से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे, लेकिन उनकी लापरवाही रंगे हाथ पकड़ ली गई. जिसके बाद तीनों शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया गया. साथ ही प्रधानाध्यापक और तीन अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
और पढ़ें: बलिया में एक्सप्रेसवे ही बना बवाल, 20 किमी लंबा जाम झेल रहे लोग, डीएम से लगाई गुहार
बनारस का शान रहा नाइट बाजार बंद होगा, बदलेगी कैंट स्टेशन और फ्लाईओवर के महाजाम की तस्वीर