UP By Election Vote Counting 2024: यूपी उपचुनाव की मतगणना कल होगी. 9 सीटों पर हुए मतदान के बाद 23 नवंबर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई और रुझान भी आ गए हैं. गाजियाबाद सीट बीजेपी के खाते में गई है.
Trending Photos
UP Bypoll Results 2024: यूपी उपचुनाव की वोटिंग के बाद अब मतदान के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं. कई सीटों की स्थिति क्लीयर हो गई है. सीसामऊ सीट पर सबसे पहले परिणाम आया. इस सीट पर सपा की जीत हुई है. उत्तराखंड में केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी की जीत हुई है. उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना 23 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजे से चालू हुई थी.
मझवां(मिर्जापुर), करहल(मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर जिला), सीसामऊ (कानपुर जिला), कटेहरी (अंबेडकरनगर जिला), फूलपुर (प्रयागराज), कुंदरकी (मुरादाबाद) की मतगणना संबंधित 9 जिलों में हुई. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड थे और सबसे पहले परिणाम यहीं आया. कुंदरकी, मझवां,करहल, फूलपुर में सबसे अधिक 32 राउंड की काउंटिंग हुई. मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए तीन स्तर का सुरक्षा घेरा होगा. अधिकृत तौर पर रुझान और रिजल्ट results.eci.gov.in पर देख पाएंगे.
गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. सट्टेबाज भी हार जीत को लेकर सक्रिय हो गए हैं. कम वोटिंग होने के कारण उन्हें हार-जीत पर दाव लगाने में मुश्किल हो रही है. कई जगहों पर हुई वोटिंग चौंकाने वाली रही. मुस्लिम बहुल इलाके में जमकर वोटिंग हुई. गाजियाबाद के बाद अलीगढ़ की खैर सीट पर वोटिंग कम हुई. आइए जानते हैं कम मतदान वाली सीटों का हाल और यहां पर वोटिंग की काउंटिग को लेकर क्या तैयारी है.
कहां हुई सबसे कम वोटिंग
यूपी उपचुनाव में गाजियाबाद सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई. छुट्टी के बावजूद लोग घरों से बाहर नहीं निकले और उन्होंने वोटिंग में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. यूपी के सभी नौ सीटों में यहां सबसे कम 33.3 प्रतिशत वोटिंग हुई. 2022 के चुनाव में इस सीट पर 51.78 फ़ीसद वोटिंग हुई थी और 2017 में 53.27 फ़ीसद वोटिंग प्रतिशत रहा था. गाजियाबाद में 507 बूथों पर मतदान हुआ और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होनी है. ये सीट पहले बीजेपी के पास थी. इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है. पिछली तीन बार से लगातार यहां भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है. 2022 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के अतुल गर्ग जीते थे. लेकिन 2024 में अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हो गई. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है.
गाजियाबाद में 14 प्रत्याशी मैदान में
विधानसभा चुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें बीजेपी की ओर से संजीव शर्मा, सपा कांग्रेस गठबंधन से सिंहराज जाटव, बसपा से परमानंद गर्ग और आज समाज पार्टी से सतपाल चौधरी प्रमुख रूप से चुनाव लड़ रहे थे. गाजियाबाद के बाद फूलपुर में कम मतदान फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में बुधवार को 43.45 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक अच्छी वोटिंग हुई.इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार दीपक पटेल का मुकाबला समाजवादी पार्टी के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी और बहुजन समाज पार्टी के जितेंद्र कुमार सिंह से था. हालांकि बीजेपी 2022 विधानसभा चुनाव की तरह ही 2024 उपचुनाव में भी जीत बरकरार रखना चाहेगी.
फूलपुर सीट पर 12 उम्मीदवार मैदान में
सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना के लिए लगाए गए कर्मियों को सुबह सात बजे मुंडेरा मंडी बुलाया गया है. 32 चक्रों में मतगणना फूलपुर उप चुनाव की मतगणना 23 नवंबर की सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी. मुंडेरा मंडी स्थित बनाए गए स्ट्रांग रूम के बाहर counting होगी. कुल 32 राउंड में काउंटिंग कराई जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि दोपहर दो बजे तक नतीजे आ जाएंगे. काउंटिंग में कुल 103 मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. ईवीएम की मतगणना के लिए 14 टेबल रहेगी, जब कि एक RO के लिए टेबल होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू होगी.
फूलपुर के बाद अलीगढ़ में कम मतदान
khair By Election 2024- उत्तर प्रदेश के खैर विधानसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव में महज 46.36 प्रतिशत मतदान हुआ. यह प्रतिशत 2022 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 14.54 प्रतिशत कम रहा. इस चुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में थे. 23 नवंबर को मतगणना होगी. आधे से अधिक मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग ही नहीं किया.अधिकतर बूथों पर पूरे-पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा.
मतगणना की तैयारी शुरू
खैर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मतदान के बाद प्रशासन ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को धनीपुर मंडी परिसर में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. प्रत्याशियों के एजेंटों को सात बजे तक मतगना परिसर में पहुंचना होगा. आयोग के निर्देश हैं कि ये लोग केवल पेन व डायरी ही अंदर ले जा सकेंगे. प्रशासन ने ईवीएम के मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई हैं. 31 राउंड में विधानसभा क्षेत्र के सभी 426 बूथों के वोटों की गिनती पूरी हो जाएगी. मत पत्रों की गिनती अलग टेबल पर होगी. वोटों की गिनती के बाद अनुमान है कि दोपहर तक नया विधायक मिल जाएगा.
कैसी होगी व्यवस्था
मतगणना के दिन सुबह छह बजे वीडियोग्राफी की निगरानी में धनीपुर मंडी परिसर में बने ईवीएम के स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाएगा. जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने इस कार्य की निगरानी के लिए प्रत्याशियों को भी आमंत्रित किया है. इसके बाद प्रत्याशियों के एजेंटों को प्रवेश मिलेगा. गेट नंबर दो से एजेंट प्रवेश करेंगे. गेट नंबर एक से मतगणना कार्मिक घुसेंगे. सात बजे तक हर हाल में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. वोटों की गिनती आठ बजे से शुरू होगी. सबसे पहले इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) यानी सर्विस वोटों की गिनती होगी. सवा आठ बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम लाने के लिए कारिडोर तैयार किया गया है. एक राउंड में 14 बूथों की गिनती की जाएगी.
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर बंपर वोटिंग
गाजियाबाद से इतर मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर लोगों ने दिख खोलकर वोट किया. यहां सबसे अधिक 57.32 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा यूपी की अन्य सीटों की बात करें तो चुनाव आयोग द्वारा बुधवार शाम तक जारी किए आंकड़ों के मुताबिक सीसामऊ सीट पर 49.03% फीसद, मझावां में 50.41 फीसद, मीरापुर में 57.02 फीसद, खैर में 46.35 फीसद, फूलपुर में 43.43 फीसद, करहल में 53.92 फीसद और कटेहरी सीट पर 56.69 प्रतिशत मतदान हुआ.
यूपी में कल कहां कितने बजे से मतगणना, सीसामऊ-गाजियाबाद से कुंदरकी-करहल तक कितने राउंड काउंटिंग