DRY Day: यूपी में महाशिवरात्रि पर बंद रहेंगी शराब और मीट की दुकानें? कांवड़ यात्रा को लेकर भी क्या है आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2660757

DRY Day: यूपी में महाशिवरात्रि पर बंद रहेंगी शराब और मीट की दुकानें? कांवड़ यात्रा को लेकर भी क्या है आदेश

Dry Days in UP: उत्तर प्रदेश में महाशिवरात्रि के दिन क्या शराब की दुकानें बंद रहेंगी या नहीं, शराब की बिक्री अंग्रेजी शराब, वाइन शॉप और बीयर शॉप को लेकर पियक्कड़ों में असमंजस है कि क्या दुकानें खुलेंगी या नहीं.

Mahashivratri 2025 Liquor Shops closed

Liquor Shop Closed on Mahashivratri or Not: उत्तर प्रदेश में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन क्या शराब की दुकानें बंद रहेंगी, इसको लेकर शराब के शौकीनों में ऊहापोह है.हालांकि उत्तर प्रदेश के ड्राई डे लिस्ट में महाशिवरात्रि का नाम नहीं है. ऐसे में पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रहने की संभावना नहीं है. हालांकि महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा की वजह से 22 से 26 फरवरी तक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में कांवड़ यात्रा मार्ग पर अंग्रेजी शराब की दुकान, बीयर शॉप या वाइन शॉप को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. जो भी दुकानें हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने जाने वाले कांवड़ियों के रास्ते में पड़ती हैं. उन्हें बद करने का फैसला लिया गया है. 

महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है. बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, इटावा, मथुरा, आगरा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से कांवड़ लेकर कांवड़िये अमरोहा-मुरादाबाद के रास्ते से भी गुजरते है.मुरादाबाद हाईवे, बिजनौर और मेरठ से मुजफ्फरनगर के रूट पर भी इनका आवागमन दिखता है.आदमपुर, अनूपशहर,  बहजोई, गवां, हसनपुर, डिबाई से गजरौला के रास्ते कांवड़ लेकर शिवभक्त इंदिरा चौक और हसनपुर की ओर जाते हैं. पुलिस प्रशासन का कहना है कि शराब की दुकानों और मांस-मछली की रास्ते में पड़ने वाली दुकानों के एहतियातन बंद रखने का निर्णय किया गया है.

Dry Day list 2025: यूपी में अगले साल कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें, देखें ड्राई डे की पूरी लिस्ट

 

 

Trending news