Nuh Violence: 'जहां उनकी संख्या ज्यादा वहीं बवाल', हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर साध्वी प्राची का विवादित बयान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1807342

Nuh Violence: 'जहां उनकी संख्या ज्यादा वहीं बवाल', हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर साध्वी प्राची का विवादित बयान

Nuh Violence:हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची का विवादित बयान सामने आया है. भाजपा नेत्री साध्वी प्राची ने हिंसा में सुलगते हरियाणा के इन हालातों का जिम्मेदार समुदाय विशेष को ठहराया है.

Sadhvi Prachi Controversial Comment

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची का विवादित बयान सामने आया है. भाजपा नेत्री साध्वी प्राची ने हिंसा में सुलगते हरियाणा के इन हालातों का जिम्मेदार समुदाय विशेष को ठहराया है. साध्वी ने कहा कि जहां जहां इनकी संख्या बढ़ती है, वहां हिंदुओं के जुलूसों पर ऐसे ही पथराव हो रहे हैं. उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि देश की सरकार को सचेत हो जाना चाहिए. जल्द से जल्द देश में दो बच्चों का कानून लाना चाहिए. तभी ये हिंसा रुकेगी. बंगाल, मेवात कहीं भी देख लीजिए. जहां भी इनकी संख्या बढ़ती है ये हिंदुओं के जुलूस पर पथराव करते हैं.

साध्वी प्राची का बयान 
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मोदीपुरम इलाके कई शिवनगर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में आयोजित हनुमान पाठ चालीसा में विश्व हिंदू परिषद् से ताल्लुक रखने वाली साध्वी प्राची पहुंची थी. उन्होंने इस दौरान सुलगते हरियाणा पर अपनी बात मीडिया के सामने रखी.  साध्वी ने तीखे अंदाज में कहा कि बंगाल से लेकर मेवात और उत्तर प्रदेश की वो जगह देख लीजिये, जहां विशेष समुदाय की जनसंख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी कारण वहां पर इस तरीके के बवाल होते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब वक्त सोचने का नहीं करने का है. साध्वी ने इस मामल में आगे कहा कि देश के नेताओं और सरकार को सचेत और सावधान रहने की जरुरत है. 

यहीं तक नहीं रुकी साध्वी 
साधवी ने अपने बयान ने वार करते हुए कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद बताकर 70 सालों से देश की जनता को गुमराह किया गया है. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद नहीं मंदिर है. 

Watch: नूंह के दंगाई कैमरे में कैद, देखें कैसे नाबालिगों को हथियार बनाकर हिंसा भड़काई गई

Trending news