Meerut Rojgar mela: प्राइवेट सेक्टर में बढ़िया सैलरी की नौकरी की चाह रखने वालों के लिए गुडन्यूज है. यूपी के मेरठ जिले में आज से दो दिन रोजगार मेले का आयोजन होगा. जहां 10 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी का मौका मिलेगा.
Trending Photos
Rojgar mela meerut: यूपी के रहने वाले हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है. मेरठ में आज से दो दिवसीय रोजगार मेला लगने जा रहा है, जिसमें युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में बढ़िया सैलरी की नौकरी मिल सकती है. रोजगार मेले में 70 से 80 कंपनियां शामिल हो रही हैं. आइए जानते हैं यह रोजगार मेला कहां लगेगा, कितने पद भरे जाएंगे और इससे जुड़ी अधिक जानकारी.
मेरठ में दो दिन लगेगा रोजगार मेला
वेस्ट यूपी के मेरठ, हापुड़, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी का बढ़िया मौका है. मेरठ में 27 और 28 फरवरी को बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. यह मेला मेरठ के एनएच-58 पर सुभारती यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जाएगा. जिसमें 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी.
योग्यता और कैसे होगा चयन?
रोजगार मेले में शामिल होने वाली कंपनियाों के प्रतिनिधि युवाओं के इंटरव्यू लेंगे. इस रोजगार मेले में 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल सभी युवा शामिल हो सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से लेकर 35,000 रुपए तक का मासिक वेतन मिलेगा. खास बात यह है कि यदि कोई उम्मीदवार इंटरव्यू में सफल होता है, तो उसे ऑन द स्पॉट जॉइनिंग लेटर भी दिया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. लेकिन अगर कोई युवा रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाया है, तो भी वह इस रोजगार मेले में शामिल हो सकता है. उसे मेले के दौरान ही यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.सहायक निदेशक ने बताया कि इस बार अधिकतर कंपनियां मेरठ की ही हैं, जिससे युवाओं को अपने गृह क्षेत्र में नौकरी मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें - UP Police Bharti: यूपी में फिर होगी 30 हजारों पदों पर पुलिस की भर्ती, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें - यूपी रोडवेज बस में महिला कंडक्टर के 5 हजार पदों पर भर्ती, नोएडा-आगरा से मुरादाबाद तक कब कहां रोजगार मेला