Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2661919
photoDetails0hindi

Namo Bharat: मेरठ से 50 मिनट में सीधे दिल्ली, इस महीने से नमो भारत पूरे रूट पर भरेगी रफ्तार

मेरठ से दिल्ली के बीच नमो भारत ट्रेन के दौड़ने को लेकर गुडन्यूज आ रही है. एनसीआरटीसी ने इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. इसे जून तक हर हाल में शुरू करने की योजना है. मेरठ में साउथ से मोदीपुरम के बीच कॉरिडोर को अंतिम रूप देने पर काम हो रहा है.

मेरठ से दिल्ली के बीच कब दौड़ेगी नमो भारत?

1/10
मेरठ से दिल्ली के बीच कब दौड़ेगी नमो भारत?

मेरठ से दिल्ली के बीच नमो भारत ट्रेन जून से फर्राटा भरती हुई नजर आ सकती है. इसको लेकर एनसीआरटीसी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बाकी बचे काम को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है.

कॉरिडोर को अंतिम रूप दिया जा रहा

2/10
कॉरिडोर को अंतिम रूप दिया जा रहा

ताजा अपडेट के मुताबिक मेरठ साउथसे मोदीपुरम के बीच में 23 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर को अंतिम रूप दिया जा रहा है. तीन चरणों में इसको चलाने की तैयारी है.

 

तीन चरणों में दौड़ेगी नमोभारत

3/10
तीन चरणों में दौड़ेगी नमोभारत

पहले चरण में मेरठ साउथ से शताब्दीनगर तक, दूसरे चरण मं शताब्दीनगर से बेगमपुल और तीसरे चरण में बेगमपुल से मोदीपुरम तक नमो भारत नमो भारत और मेरठ मेट्रो चलाई जाएगी.

नमो भारत को लेकर क्या अपडेट?

4/10
नमो भारत को लेकर क्या अपडेट?

रिपोर्ट्स की मानें तो पहले चरण में मेरठ साउथ से शताब्दीनगर का काम अगले महीने मार्च के आखिरी तक, दूसरे चरण में बेगमपुल तक काम को अप्रैल से मई तक और तीसरे चरण में मोदीपुरम तक जून तक पूरा कर लिया जाएगा.

 

दिल्ली की राह होगी आसान

5/10
दिल्ली की राह होगी आसान

नमो भारत मेरठ से दिल्ली के बीच की राह आसान करेगी. मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां तक करीब 82 किलोमीटर का सफर पूरा होने में एक घंटे से भी कम समय में पूरा होगा.

 

कॉरिडोर की कुल लंबाई

6/10
कॉरिडोर की कुल लंबाई

मेरठ मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है, जिसमें 18 किमी एलिवेटेड और 5 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड है. 

3 अंडरग्राउंड समेत बन रहे 13 स्टेशन

7/10
3 अंडरग्राउंड समेत बन रहे 13 स्टेशन

इसके लिए 3 भूमिगत स्टेशन समेत कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इनमें से मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशनों पर नमो भारत व मेरठ मेट्रो, दोनों सेवाएं उपलब्ध होंगी.

 

अभी यहां चल रही नमो भारत

8/10
अभी यहां चल रही नमो भारत

नमो भारत ट्रेन अभी न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किलोमीटर तक चल रही है, जिसमें न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ के 11 स्टेशन शामिल हैं.

 

हाल ही में हुआ था ट्रायल

9/10
हाल ही में हुआ था ट्रायल

दिल्ली, गाज़ियाबाद और मेरठ के बीच बन रहे भारत के पहले नमो भारत कॉरिडोर को लेकर एनसीआरटीसी ने मेरठ साउथ और मेरठ के शताब्दी नगर के बीच हाल ही में 6 किलोमीटर के सेक्शन पर ट्रायल रन किया था.

 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.