मेरठ में लॉरेंस विश्नोई का शॉर्प शूटर ढेर, UP STF ने किया एनकाउंटर, पैरोल मिलने के बाद किए थे कई मर्डर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2661228

मेरठ में लॉरेंस विश्नोई का शॉर्प शूटर ढेर, UP STF ने किया एनकाउंटर, पैरोल मिलने के बाद किए थे कई मर्डर

Lawrence Bishnoi sharp shooter Encounter: मेरठ में यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट की मेरठ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

meerut encounter

Meerut Encounter: मेरठ के मुंडाली इलाके में यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बदमाश की पहचान जीतू उर्फ जितेंद्र के रूप में हुई है. वह हरियाणा के झज्जर जिले के आसौंदा का रहने वाला था. उस पर एक लाख का ईनाम घोषित किया था.

एक लाख का इनामी था बदमाश
बदमाश गाजियाबाद से थाना टीला मोड़ के 2023 के हत्या के केस में फरार हो गया था. जिसके बाद उस पर एक लाख का ईनाम घोषित हो रखा था. जितेंद्र ने 2016 में झज्झर में डबल मर्डर कर रखा था. जिसमें उसको उम्र कैद की सजा हुई थी. इसी मुकदमे में 2023 में वह पैरोल पर बाहर आया था. लेकिन पैरोल जम्प करके फरार हो गया और सुपारी लेकर थाना तिलामोड़ ग़ाज़ियाबाद में कई गोली मारकर हत्या कर दी थी.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संपर्क
मामले में वह 2023 से फरार चल रहा था. जेल में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया और फरारी के बाद गैंग के सदस्यों के साथ काम करने लगा.

बदमाश की क्राइम कुंडली
- हरियाणा के झज्झर जिले मं साल 2018 में एक मामले में 5 साल की सजा.
- थाना सदर , बहादुरगढ़ झज्झर हरियाणा ( कोर्ट से दस साल की सजा हुई ).
-  थाना सदर बहादुरगढ़, झज्झर ( 3-2-18 को कोर्ट से आजीवन सजा हुई.)
-  केस नम्बर 611/23 us 147/148/149/302/34 IPC , थाना तिलामोड़ गाजियाबाद.
- केस नम्बर 394/16 us 382/24/411 IPC थाना विकासपुरी दिल्ली.
- केस नम्बर 293/16 us 392/34 IPC थाना कंझवाला दिल्ली ( वांछित).
- केस नम्बर 697/16 us 394/34 IPC , 25 Arms Act थाना सदर झज्झर.

Baghpat News: पति ने लिखी पत्नी के मर्डर की स्क्रिप्ट, 5 लाख में शूटरों से चलवाई गोली, बच गई पत्नी तो ऐसे हुआ खुलासा

माथे का एक निशान बना बच्चे की मौत की वजह, कलियुग के कंस मामा ने त्रिशूल से कोंच कोंच कर मार डाला

 

 

 

 

 

 

Trending news