Ashutosh Rana met Premanand Ji Maharaj: फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा गुरुवार सुबह प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
Trending Photos
Ashutosh Rana met Premanand Ji Maharaj (कन्हैया शर्मा/मथुरा): आध्यात्मिक धर्म गुरु संत प्रेमानंद महाराज से मिलने की चाहत आम हो या खास सभी को रहती है. इसी चाहत के साथ फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा गुरुवार सुबह उनके आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा कि आपकी दृष्टि पड़ने से सेनेटाइज हो गया.
क्या बोले एक्टर?
संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा कि उनकी पत्नी और छोटा बेटा प्रतिदिन उनके प्रवचन सुनते हैं. उन्होंने आपके स्वास्थ्य की कामना की है. आशुतोष राणा ने कहा कि हमें नहीं लग रहा आप अस्वस्थ हैं. इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने हंसते हुए कहा कि रोज डायलिसिस होती है. इस पर आशुतोष राणा ने कहा कि हमें आप कहीं से भी शरीर से, मन से आत्मा से सभी तरह स्वस्थ लगते हैं.
प्रेमानंद महाराज से मांगा आशीर्वाद
संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा यह गुरु कृपा है आपके दर्शन हो गए. अन्यथा हम लोग माया के पंथ में फंसे रहते हैं. इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अपनी प्रतिष्ठा,अपने धन और भोग वासनाओं को एक साइड में करके भक्ति पंथ पर चलना कठिन है. लोक प्रतिष्ठा मिलती हैस इसके आगे चलने की कोई इच्छा नहीं होती. इस पर आशुतोष राणा ने कहा कि आपकी कृपा बनी रहे.