प्यार में धोखा खाने के बाद भोले के दर पर पहुंचे खेसारी लाल यादव, बोले- 'आंसू गंगा जल भइल'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1830366

प्यार में धोखा खाने के बाद भोले के दर पर पहुंचे खेसारी लाल यादव, बोले- 'आंसू गंगा जल भइल'

Khesari Lal New Song: खेसारी लाल यादव का एक और बोलबम गीत रिलीज हो चुका है, जिसके बोल हैं ‘आंसू गंगा जल भइल’ (Aanshu Ganga Jal Bhail). गाना रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है. 

प्यार में धोखा खाने के बाद भोले के दर पर पहुंचे खेसारी लाल यादव, बोले- 'आंसू गंगा जल भइल'

Khesari Lal New Song: सावन के महीना चल रहा है, जिसमें एक के बाद एक जबरदस्त भोजपुरी बोलबम सॉन्ग रिलीज किये जा रहे हैं. खेसारी लाल यादव भी कई बोलबम गीत रिलीज कर चुके हैं, जिनका जादू कांवड़ियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी कड़ी में खेसारी का एक और गीत रिलीज हो चुका है, जिसके बोल हैं ‘आंसू गंगा जल भइल’ (Aanshu Ganga Jal Bhail). गीत रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है. 

दिल टूटने पर लोगों के गलत कदम उठाने के मामले आपने खूब सुने होंगे, लेकिन लाखों लोगों का इमोशन बन चुके खेसारीलाल यादव का जब दिल टूटा तो वे भोले बाबा के शरण में पहुंच गए. भोजपुरी कांवर भजन ‘आंसू गंगा जल भइल’ में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. इस गाने की थीम जबरदस्त है और इसमें भक्ति के साथ-साथ मानवीय संवेदना भी देखाई गई हैं. खेसारी ने गाने में आवाज के साथ एक्टिंग से भी जादू चलाया है. 

हिट मशीन खेसारीलाल यादव का भोजपुरी कांवर भजन ‘आंसू गंगा जल भइल’ को गुरुवार को टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. एक दिन के भीतर गाने को 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. उनके फैंस गाने पर कमेंट भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, हमे गर्व है कि में खेसारी भैया जी का फैंस हु इनके गायकी से पूरा देश विदेश झूम उठ जाता है. एक अन्य ने लिखा, खेसारी भईया के ये इमोसनल गीत सुनकर उनके प्रति स्नेह भर आया , ऐसे ही गाते रहिए और आगे बढ़ते रहिए. एक यूजर ने कमेंट किया, जय हो खेसारी भईया, आपने इस गाने से सबका दिल जीत लिया है. आप ऐसे ही गाना गाते रहिए.महादेव की कृपा आप पर बनी रहे.

खेसारीलाल यादव ने भी इस गाने को शानदार बताया और कहा कि इस गाने की सबसे खास बात इसका कॉन्सेप्ट अलग हट कर है. अभी तक सबने सावन में सिर्फ बाबा की महिमा वाले गाने देखे थे, लेकिन इस गाने में उस दुखिया को भी दिखाया गया है, जिसको प्यार में धोखा मिला. ऐसे में उसने नशा या दूसरी गलत चीजों के बजाय बाबा की भक्ति को चुना और अपने आंसू से बाबा का जलाभिषेक किया. भोजपुरी कांवर भजन ‘आंसू गंगा जल भइल’ के गीतकार विशाल भारती हैं. 

Trending news