Ramadan 2025: रमजान कब से शुरू, कब होगा चांद का दीदार, अगले दिन से रोजा रखेंगे अकीदतमंद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2662691

Ramadan 2025: रमजान कब से शुरू, कब होगा चांद का दीदार, अगले दिन से रोजा रखेंगे अकीदतमंद

Ramadan 2025 Date: रमजान का महीना इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है. मुस्लिम इस महीने 29 या 30 रोजे रखते हैं. आखिरी दिन ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. रजमान की तरीख को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है. 

Ramadan 2025

Ramadan 2025 Starting Date: इस्लाम धर्म में रमजान का महीना खास महत्व रखता है. यह इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है. मुस्लिम समुदाय के लोग इस महीने 29 या 30 रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. आखिरी दिन ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. रजमान की तरीख को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है. माना जा रहा है कि 28 फरवरी को चांद का दीदार हो जाएगा, जिसके बाद 1 मार्च से माह-ए-रमजान की शुरुआत हो जाएगी. अगर एक मार्च को चांद दिखता है तो पहल रोजा 2 मार्च को रखा जाएगा.

मुसलमानों से चंद देखने की अपील
मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के अध्यक्ष एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने मुसलमानों से शुक्रवार को रमजान के मुकद्दस महीने का चांद देखने की अपील की है. मौलाना ने फोन नंबर जारी कर चांद दिखने पर उसकी तस्दीक करने का आवाहन किया. इसके अलावा मरकजी रुइयत हिलाल कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ने भी शुक्रवार को चांद देखने की अपील की.

कल देखा जाएगा चांद
लखनऊ में 28 फरवरी को शाम 5 बजे से रमजान का चांद देखने की शुरुआत की जाएगी. शिया मरकाजी चंद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना शय्यद सैफ अब्बास नकवी ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी चांद की तसदीक हो तो वह इस नंबर पर फोन करके सूचना दे सकते हैं, इन नंबरों पर चांद देखने की सूचना दी जा सकती है.

तैयारियों को लेकर प्रशासन से अपील
वहीं, रमजान को लेकर तैयारियां को लेकर मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि प्रशासन से अपील करता हूं कि रमजान की तैयारी को लेकर मस्जिदों की साफ सफाई कराए, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था देखी कुछ चंद लोग ऐसे होते हैं जो त्योहारों को खराब करने की कोशिश माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं उन जैसे लोगों को चिन्हित किया जाए.

आगे मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि रमजान का पाक महीना शुरू होने वाला है हम जो सभी लोगों से अपील करते हैं कि वह रोज रखें और जकात का जिस तरह का जरिया है उसे तरह से अदा की जाए जकात अहम है नमाज अहम है, रमजान के महीना में गरीबों की बेसहारा की मदद करें.

यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि से ही क्यों खत्म हुआ महाकुंभ मेला? अगला कुंभ कब कितने दिनों तक चलेगा?

 

Trending news