यूपी में सफाईकर्मियों की वेतन वृद्धि-बोनस का ऐलान, महाकुंभ खत्म होते ही सीएम योगी की घोषणा, आयुष्मान में मुफ्त इलाज भी मिलेगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2663078

यूपी में सफाईकर्मियों की वेतन वृद्धि-बोनस का ऐलान, महाकुंभ खत्म होते ही सीएम योगी की घोषणा, आयुष्मान में मुफ्त इलाज भी मिलेगा

Prayagraj mahakumbh 2025: महाकुंभ के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों के लिए वेतन वृद्धि और बोनस का ऐलान किया.  सभी सफाईकर्मियों को आयुष्मान योजना से जोड़कर 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने की भी घोषणा की गई. 

Prayagraj mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 45 दिन तक चला महाकुंभ 26 फरवरी को विधिवत संपन्न हो गया, लेकिन संगम तट पर श्रद्धालुओं का आना अब भी जारी है. श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं. मेले में विभिन्न दुकानें अभी भी सजी हुई हैं, जहां आध्यात्मिकता और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की सफाई, गंगा पूजन
महाकुंभ के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव संगम पहुंचे. इस दौरान योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने अरैल घाट पर सफाई अभियान चलाया. उन्होंने खुद झाड़ू लगाई और गंगा से कूड़ा-कचरा निकाला. इसके बाद गंगा पूजन कर श्रद्धालुओं के कल्याण की प्रार्थना की. 

योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित भी किया. इस दौरान घोषणा की कि प्रयागराज से जुड़े सभी स्वच्छता कर्मियों को अतिरिक्त 10,000 रुपए का बोनस दिया जाएगा. साथ ही, प्रदेश के सफाई कर्मियों का वेतन अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16,000 रुपए किया जाएगा. इसके अलावा, सभी सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे वे 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज पा सकेंगे. 

और पढे़ं: महाकुंभ के महारथी योगी के ये सात सारथी, प्रयागराज में 45 दिनों तक संभाला सैलाब, अमिताभ यश से आकांक्षा राणा तक छाए

Trending news