Mahakumbh 2025 Highlights: महाकुंभ का महासमापन, 45 दिनों में 66 करोड़ ने स्नान किया, सफाईकर्मियों को बोनस का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2662476

Mahakumbh 2025 Highlights: महाकुंभ का महासमापन, 45 दिनों में 66 करोड़ ने स्नान किया, सफाईकर्मियों को बोनस का ऐलान

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Highlights: महाशिवरात्रि के अगले दिन सीएम योगी ने विधिवत तरीके से महाकुंभ का समापन किया. उन्होंने यहां लगातार मेहनत करने वाले सफाईकर्मियों को बोनस और वेतन वृद्धि का ऐलान किया. 45 दिनों में महाकुंभ में 66 करोड़ लोगों ने स्नान किया है. जानिए महाकुंभ से जुड़ी पल-पल की अपडेट

Mahakumbh 2025 Live Updates
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Highlights: महाशिवरात्रि के अगले दिन 45 दिनों के महाकुंभ का विधिवत समापन हो गया. पौष पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक यह आयोजन 66 करोड़ से ज्यादा सनातनियों के समागम का साक्षी बना. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंचकर सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों और यूपी रोडवेज बस कर्मियों को सम्मानित किया.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

28 February 2025
00:07 AM
22:25 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: स्नानार्थियों महिलाओं के वीडियो वायरल मामले में एक और गिरफ्तार
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो वायरल करने के मामले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. यह शख्स महिलाओं के स्नान करते और कपड़े बदलने के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करता था. पुलिस के मुताबिक चैनल के सब्सक्रिप्शन बढ़ाने और मोनोटाइज के लिए महिला स्नानार्थियों के आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करता था. गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार झा पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का रहने वाला है, पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 एंड्रॉयड मोबाइल फोन समेत अन्य उपकरण बरामद किये हैं.  

fallback

19:43 PM

Kumbh Mela LIVE: पुलिसकर्मियों को मिलेगा 'महाकुंभ सेवा मेडल' और 10 हजार का स्पेशल बोनस : मुख्यमंत्री

सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात 75 हजार पुलिसकर्मियों को महाकुंभ सेवा मेडल के साथ 10 हजार रुपये के स्पेशल बोनस का ऐलान किया है. उन्हें चरणबद्ध तरीके से एक-एक हफ्ते की छुट्टी भी मिलेगी. सीएम योगी ने कहा, पुलिस ने पहले दंगा और माफिया मुक्त बनाया. अब 'मित्र पुलिस' के तौर पर पूरी दुनिया में स्थापित की अपनी अलग तस्वीर. लोग धक्का भी दे देते थे, तब भी हमारे जवानों ने सहनशीलता का परिचय दिया.

fallback

 

18:28 PM

Kumbh Mela LIVE updates: नेत्रकुंभ पहुंचे सीएम योगी, ढाई लाख नेत्ररोगियों का परीक्षण कुंभ मेले में 

मुख्यमंत्री ने प्रयागराज दौरे पर सेक्टर 6 में नेत्रकुंभ का निरीक्षण किया. नेत्र कुंभ में 2.37 लाख मरीजों की जांच के साथ ही 1.63 लाख चश्मे वितरित किए गए.सीएम ने बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन किए, महाकुंभ की सफलता के लिए सभी संतों का आभार जताया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए नेत्रकुम्भ की सेवा को एक दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। पहले 26 फरवरी को इसका समापन होना था, लेकिन बाद में इसकी तिथि 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई थी.

fallback

 

17:13 PM

Kumbh LIVE updates: सीएम योगी ने नाविकों का किया सम्मान, रजिस्ट्रेशन करके मिलेगा नाव का पैसा और बीमा कवर

प्रयागराज दौरे पर मुख्यमंत्री ने की एक और बड़ी घोषणा कर नाविकों को विशेष सुविधाएं देने का ऐलान किया. सीएम योगी ने 66 करोड़ से ज्यादा लोगों को स्नान कराने के लिए नाविकों का आभार जताया. उन्होंने नाविकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सीएम योगी ने परिवहन चालकों से भी संवाद किया. मुख्यमंत्री कोष से एक योजना के तहत नाव उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए हर नाविक का पंजीकरण होगा और उसे  सुरक्षा बीमा भी मिलेगा। सीएम योगी ने कहा कि किसान आपदा योजना के तहत मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना की तरह ही आपदा पर 5 लाख की सहायता उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे ही नौका संचालन से जुड़े लोगों को भी यह सुविधा मिले, इसके लिए उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। नाव के लिए पैसे उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, जिनका स्वास्थ्य बीमा कवर नहीं है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर 5 लाख का बीमा कवर भी करवाएंगे। नाव संचालन से जुड़े लोगों को विशेष सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

fallback

 

16:58 PM

UP Mahakumbh LIVE: सवा तीन करोड़ यात्री यूपी परिवहन विभाग की बसों से सफर किया

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की रोडवेज बसों में करीब सवा तीन करोड़ यात्रियों ने प्रयागराज महाकुंभ आने जाने के लिए सफर किया. यूपी रोडवेज का यह कुंभ सफलता का नया कीर्तिमान है. कुंभ मेला क्षेत्र में 6 लाख वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई थी. एक लाख टेंट थे, साथ ही 8 हजार आश्रम और संस्थाओं का शिविर बनाया गया था. 30 पांटून ब्रिज और 12 किलोमीटर में घाट बनाए गए थे. सात नए पक्के स्नान घाट भी बनाए गए.

fallback

16:36 PM

Mahakumbh LIVE updates: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- ये ऐतिहासिक महाकुंभ

 केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 2025 का महाकुंभ दिव्य, भव्य, सुरक्षित और व्यवस्थित जैसा कुंभ कभी नहीं हुआ. डबल इंजन की सरकार पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुआ, सेवा और सकुशल महाकुंभ कराने की भावना थी. गंगा मैया और देवी देवताओं के बदौलत यह कुंभ अद्भुत रहा. इस महाकुंभ के समापन के साथ 2031 के कुंभ में अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. महाकुंभ में जब यहां श्रद्धालु आए तो काशी, अयोध्या, विंध्याचल, चित्रकूट भी गए. रेल, सड़क और हवाई के मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां पर आकर स्नान किया. यह कुंभ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, पत्रकारों ने भी इसे संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

fallback

16:24 PM

CM Yogi in Prayagraj LIVE: लेटे हनुमान मंदिर में सीएम योगी ने किया पूजन

प्रयागराज महाकुंभ समापन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन किए. मंदिर के मुख्य पुजारी महंत बलबीर गिरी ने सीएम योगी का तिलक किया.

fallback

15:48 PM

महाशिवरात्रि पर 11.69 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन 

महाशिवरात्रि में शिव पार्वती विवाह के दिन साढ़े ग्यारह लाख से ज्यादा लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन किए. फरवरी में प्रतिदिन औसतन पांच से छह लाख श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की देखरेख में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की समुचित व्यवस्था की गई. महाशिवरात्रि पर काशी के साथ अयोध्या राम मंदिर दर्शन को भी लोग उमड़े.

 काशी में भी श्रद्धालुओं पर कराई थी पुष्पवर्षा
महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को भगवान शिव की नगरी काशी में योगी सरकार ने श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई गई। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और गंगा घाटों पर हुई इस पुष्पवर्षा ने श्रद्धालुओं को जोश से भर दिया. करीब दो करोड़ लोगों ने पिछले दो महीने में काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन किए हैं.

fallback

 

15:42 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सफाईकर्मियों को वेतन वृद्धि और बोनस का ऐलान
सीएम योगी ने गुरुवार को महाकुंभ समापन पर प्रयागराज का दौरा किया. उन्होंने दो महीने से ज्यादा लगातार मेहनत करने वाले सफाईकर्मियों को 10 हजार रुपये का अतिरिक्त बोनस और वेतन वृद्धि का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा,  अप्रैल 2025 से न्यूनतम वेतन के रूप में 16 हजार रुपये स्वच्छताकर्मियों को मिलेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छताकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया, उनके साथ बैठकर भोजन भी किया.

fallback

 

14:53 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  महाकुंभ संपन्न होने पर अजय राय का बयान, सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने महाकुंभ के सफल आयोजन पर प्रयागराज की जनता, श्रद्धालुओं और प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आयोजन भगवान राम के भरोसे संपन्न हुआ, क्योंकि सरकार की व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त थीं, हालांकि सरकार ने अपनी मार्केटिंग अच्छी की.

13:01 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: यूपी में सफाईकर्मियों को बोनस का ऐलान 

योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित भी किया. इस दौरान घोषणा की कि प्रयागराज से जुड़े सभी स्वच्छता कर्मियों को अतिरिक्त 10,000 रुपए का बोनस दिया जाएगा. साथ ही, प्रदेश के सफाई कर्मियों का वेतन अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16,000 रुपए किया जाएगा. इसके अलावा, सभी सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे वे 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज पा सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर... 

 

12:57 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  महाकुंभ 2025 में बने 3 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बने. गंगा सफाई में 360 लोगों ने 4 स्थानों पर सफाई कर रिकॉर्ड बनाया. हैंड पेंटिंग में 10,102 लोगों ने भाग लिया, जो पहले 7,660 था. वहीं, 19,000 लोगों ने झाड़ू लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया, जो पहले 10,000 था. 

12:54 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज दौरे पर रेल मंत्री 
रेलवे कर्मचारियों का अभिनंदन किया 
सफल समापन पर किया धन्यवाद
'सबने अपना-अपना योगदान दिया' 

12:36 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी ने संगम तट पर किया पूजा पाठ

fallback

 

12:20 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज में त्रिवेणी पूजन करते हुए और पक्षियों को दाना खिलाते हुये.

fallback

12:13 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी ने दोनों डिप्टी सीएम के साथ संगम पर की पूजा

 

11:47 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: स्वच्छता अभियान में सीएम योगी ने लिया हिस्सा

fallback

 

11:15 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:सीएम योगी का स्वच्छता संदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ का औपचारिक समापन करेंगे. इस दौरान उन्होंने घाटों की साफ सफाई का जायजा लिया

 

10:57 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: रेल मंत्री ने थपथपाई पीठ, आरपीएफ जवानों के चेहरे पर आई मुस्कान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज प्रयागराज पहुंचे इस दौरान उन्होंने आरपीएफ जवानों का सम्मान किया। आरपीएफ जवानों, अधिकारियों में रेल मंत्री के व्यवहार और उनसे मिले सम्मान से बेहद खुशी नजर आई। इस दौरान rpf के जवानों ने कहा कि रेल मंत्री ने मनोबल बढ़ाया पूरी थकावट उतर गई।

10:39 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी का पोस्ट
पीएम ने पोस्ट कर लिखा, महाकुंभ संपन्न हुआ...एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ. प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है…

समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोग इस महाकुंभ में एक हो गए. ये एक भारत श्रेष्ठ भारत का चिर स्मरणीय दृश्य करोड़ों देशवासियों में आत्मविश्वास के साक्षात्कार का महापर्व बन गया.

एकता के महाकुंभ को सफल बनाने के लिए देशवासियों के परिश्रम, उनके प्रयास, उनके संकल्प से अभीभूत मैं द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग, श्री सोमनाथ के दर्शन करने जाऊंगा. मैं श्रद्धा रूपी संकल्प पुष्प को समर्पित करते हुए हर भारतीय के लिए प्रार्थना करूंगा. मैं कामना करूंगा कि देशवासियों में एकता की ये अविरल धारा, ऐसे ही बहती रहे."

 

10:38 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: रेलमंत्री पहुंचे प्रयागराज जंक्शन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रयागराज जंक्शन पहुंचे, रेलवे अधिकारियों से की मुलाकात और पीसी.

10:14 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: विभाग की तरफ से जारी किया गया गीत
प्रयागराज महाकुंभ के खत्म होने के बाद विभाग की तरफ से जारी किया गया गीत "महाकुंभ एक याद बन गया"

 

09:49 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: योगी की महाकुंभ तपस्या सफल

09:49 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: रेल मंत्री का प्रयागराज दौरा

09:25 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के आखिरी दिन संगम पर जमा माहौल
प्रयागराज महाकुंभ के आखिरी दिन संगम किनारे माहौल जम गया है. इस आयोजन में 65 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु शामिल हुए हैं, जिनमें से 41 लाख लोग अंतिम दिन आए. संगम किनारे लोगों ने समा बांध दिया.  

09:06 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के श्रद्धालुओं को एयरफोर्स का सलाम
महाकुंभ के समापन पर एयर शो के जर‍िये श्रद्धालुओं का अभ‍िनंदन क‍िया गया. अचानक तीन चेतक हेलिकॉप्टर संगम नोज के ऊपर से गुजरे. हेलिकॉप्टर का गुजरना तो सामान्य बात थी, लेकिन तीनों हेलिकॉप्टर बहुत अलग थे और विशेष एंगल से बढ़े तो हर कोई उसे ध्यान से देखने लगा.

08:39 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: देश में 45 दिन सिर्फ नजर आया महाकुंभ 
महाकुम्भ के 45 दिन ऐसा लगा कि पूरा हिंदुस्तान केवल महाकुंभ देखना चाहता है, उसके बारे में जानना चाहता है. उसके बारे में सुनना चाहता है. इस्लाम धर्म से जुड़ा हुआ हज और ईसाई धर्म से जुड़ा हुआ वेंट्कन मास की गैदरिंग इसकी 10 फीसदी भी नहीं. ब्राज़ील का रियो फेस्टिवल या जर्मनी का अक्टूबर फेस्ट इनकी भीड़ महाकुंभ के सामने तिनके के समान नजर आई.

08:25 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: अद्भुत समागम का साक्षी बना संगम का किनारा
संगम का किनारा संतों-सितारों, राजनेताओं-उद्योगपतियों के अद्भुत समागम का साक्षी बना. पूरे महाकुंभ मेले में आम से लेकर खास तक सभी का जमावड़ा लगा रहा. दुनिया के लिए यादगार बन गया.

07:57 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा 

07:25 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: बक्सर का एक परिवार दोबारा पहुंचा प्रयागराज
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के अंतिम दिन बक्सर का एक परिवार दोबारा प्रयागराज पहुंचा. पहले ये लोग मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने के लिए आए थे, लेकिन भगदड़ की वजह से स्नान नहीं कर पाए.

07:05 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज से लौटने लगे श्रद्धालु
प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बुधवार से शुरू हो गया. भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. जवानों को अगले तीन दिनों तक अलर्ट मोड पर रखा गया है. पूर्वानुमान के मुताबिक रेल परिसर में गुरुवार को सबसे अधिक भीड़ रहेगी.

06:44 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में आखिरी दिन उमड़े 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु

06:18 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: कुंभनगरी आकर कितने लोग परिजनों से बिछड़े?
कुंभ नगरी में स्नान के लिए पहुंचे 48,500 लोग अपने परिजनों से बिछड़े. रिजनों से बिछुड़ने वालों में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संख्या ज्यादा रही. यह सभी कुछ दिनों के इंतजार के बाद अपने परिजनों तक पहुंच गए. मेले में सिर्फ 6 साल का एक बच्चा अब तक परिजनों तक नहीं पहुंच पाया.

06:14 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  स्वच्छता कर्मियों, नाविकों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे. मुख्यमंत्री पूरे दिन महाकुंभ नगर में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा वह नेत्र कुंभ में भी जाएंगे. संगम तट पर तीन पांटून पुल और दो थाना मार्च तक रहेंगे.

06:11 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: कितने श्रद्धालुओं ने किया संगम में स्नान?
बुधवार रात 8 बजे तक प्रयागराज में 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है. पूरे महाकुंभ काल में 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया.

06:10 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: रेल मंत्री का प्रयागराज दौरा आज
आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रयागराज आएंगे, जहां वे कुंभ मेले में मेहनत कर रहे रेलवे कर्मचारियों से मिलेंगे. इस दौरान वह कर्मचारियों से मिलेंगे और उनकी सेवाओं के लिए उनका मनोबल बढ़ाएंगे.  

06:00 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज डीएम रवींद्र कुमार मंदर का बयान
महाकुंभ मेले के समापन पर प्रयागराज डीएम रवींद्र कुमार मंदर ने कहा कि महाकुंभ में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया से लोग आए और उन्होंने सभी व्यवस्थाओं, प्रोटोकॉल, नियमों, विनियमों का पालन किया. मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. जैसे ही महाकुंभ मेला समाप्त होगा, हम सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य पर लौट जाएं. प्रशासन यह भी सुनिश्चित करेगा कि यहां की अस्थायी व्यवस्था ठीक से और सुरक्षित रूप से हटा दी जाए. संगम घाट पर पूरे साल श्रद्धालु आते हैं और हम वहां सुरक्षा और सफाई सुनिश्चित करते हैं. 

05:57 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा
महाशिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ का समापन हो गया है, लेकिन इस आयोजन का आज सीएम योगी आदित्यनाथ औपचारिक समापन करेंगे.

Trending news