केडीए जवाहरपुरम में पहले ही पांच सौ भूखंड की योजना पेश कर चुका है. इस भूखंड की बिक्री भी केडीए कर रहा है.
पिछले साल ही केडीए ने बारासिरोही, पनकी गंगागंज और मिर्जापुर में खाली कराई गई 52 हजार वर्गमीटर जमीन पर आवासीय योजना लॉन्च किया था.
कानपुर विकास प्राधिकरण के मुताबिक, इसमें 30 से 112.50 वर्गमीटर तक के भूखंड लाए जाएंगे. इसके लिए डिमांड सर्वे भी कराया जाएगा. साल के आखिर तक योजना लाने की तैयारी है.
केडीए की पनकी गंगागंज, मिर्जापुर व बारासिरोही में करोड़ों रुपये की जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्जा था. अब केडीए इस जमीन को खाली कराने में जुट गया है.
कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, अभियान चलाकर जमीन से अवैध कब्जा हटाया जा रहा है.
इतना ही नहीं यहां से अवैध कब्जा हटाकर राजस्व दस्तावेजों में केडीए के नाम चढ़वानी शुरू कर दी है.
कानपुर विकास प्राधिकरण के मुताबिक, यहां केडीए की करीब 52 हजार वर्गमीटर जमीन है. इसे खाली कराने के बाद टाउनशिप लाने की तैयारी है.
52 हजार वर्गमीटर की जमीन पर बसाई जाने वाली टाउनशिप में ईडब्ल्यूएस से लेकर एमआइजी के भूखंड की तैयारी है.
साथ ही यहां स्कूल, कालेज, नर्सिंग होम और अन्य सुविधाएं भी रहेंगी. बीच-बीच में पार्क भी बनाए जाएंगे. इससे करीब दो सौ करोड़ रुपये आय हो सकती है.
इसके अलावा केडीए आसपास और भी जमीन चिह्नित कर रहा है. इसे भी खाली कराया जाएगा. बारासिरोही में कई लोगों ने केडीए की जमीन पर कब्जा कर रखा है.
कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बारासिरोही से भी अवैध कब्जा हटाकर यहां भी आवासीय योजना लाने की तैयारी पर काम चल रहा है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.