Kanpur IT Raid Updates: देश की लोहा, स्टील और स्क्रैप की फेमस सक्रिय कंपनी रिमझिम इस्पात पर आईटी का शिकंजा और कस गया है. जिसके साथ ही उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Rimjhim Ispat IT Raid: लोहा, स्टील और स्क्रैप के कारोबार में सक्रिय प्रमुख कंपनी रिमझिम इस्पात और उससे जुड़े कारोबारियों के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी रविवार को चौथे दिन भी जारी रही. कानपुर, उन्नाव, हमीरपुर, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई शहरों में कंपनी के मालिक के आवास, कार्यालय और विभिन्न फैक्ट्रियों पर जांच चल रही है.
करीब ढाई करोड़ रुपये नकद जब्त
इस कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग को ढाई करोड़ रुपये नकद, फर्जी लेन-देन के कई मामलों और वित्तीय हेराफेरी के संकेत मिले हैं. इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा मुखौटा कंपनियां बनाकर वित्तीय धांधली की पुष्टि भी हुई है. छापेमारी में कई अरबों की संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. जिनमें से कुछ बेनामी संपत्तियां हो सकती हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
अब तक 55 ठिकानों पर कार्रवाई
आयकर विभाग ने पहले 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जो अब बढ़कर 55 हो गई हैं. हालांकि देर रात को कानपुर, नोएडा, लखनऊ और अन्य शहरों के 18 ठिकानों से टीमें हटा ली गईं और अब कार्रवाई 37 जगहों पर हो रही है.
देर रात हुई छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, कंपनी के मालिक के कानपुर स्थित तिलक नगर आवास, आजाद नगर में कॉरपोरेट ऑफिस, रनियां, हमीरपुर के सुमेरपुर और उन्नाव स्थित फैक्ट्री पर आयकर टीम ने छापा मारा. यह कार्रवाई बुधवार रात को हमीरपुर और उन्नाव में की गई. इसके बाद अधिकारियों को अन्य ठिकानों पर भी दस्तावेज़ी गड़बड़ियां मिलीं और शुक्रवार को जांच जारी रही.
भागने में सफल रहा कंपनी का अधिकारी
हमीरपुर में एक इस्पात फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी चोर दरवाजे से भागने में सफल हो गया. इसके बाद यह खबरें सामने आईं कि छापे के दौरान भारी मात्रा में नकदी भी बरामद हुई है. आपको बता दें कि शनिवार देर रात एक कार में कई दस्तावेजों के साथ बोरे में नकदी भरी हुई थी. जिसे आयकर विभाग मुख्यालय भेजे जाने के लिए ले जाया गया. इसके अलावा तीन दिनों में 200 से अधिक ट्रक कंपनी के परिसर और आसपास देखे गए हैं.
और पढ़ें - राज कुंद्रा के केस में मुंबई से कानपुर तक पड़े छापे, सिंगापुर कनेक्शन निकला
और पढ़ें - मुझे मेरी बीवी से बचाओ... दबंग बीवी से परेशान दरोगा की पुलिस कमिश्नर से गुहार..
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kanpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!