Etah Latest News : उत्तर प्रदेश के एटा शहर से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है. एटा के सकीट क्षेत्र में शादी के 12 दिन बाद महिला ने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानिए पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Etah News Hindi : उत्तर प्रदेश के एटा शहर से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है. जिसमें एटा के थाना सकीट इलाके में शादी के 12 दिन बाद मायके आई महिला ने मंगलवार रात को प्रेमी के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बुधवार को सुबह दोनों के शव पेड़ पर फंसे से लटके हुए मिले.
जानिए पूरा मामला क्या है?
थाना सकीट क्षेत्र के गांव अंगदपुर के रहने वाले वीरपाल और नीतू के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिवारों को पता चल गया था इसके बाद 14 फरवरी को नीतू की शादी थाना सोरों क्षेत्र के गांव के खलीलपुर के रहने वाले प्रताप सिंह से कर दी गई. वीरपाल पहले से शादीशुदा था उसके दो बच्चे भी हैं.
परिवार वालों ने बताया कि नीतू की भतीजी रूबी की शादी 24 फरवरी को थी. शादी में शामिल होने के लिए नीतू और उसका पति प्रताप सिंह अंगदपुर आए थे. मंगलवार शाम नीतू अचानक गायब हो गई. परिजन उसे खोज रहे थे. बाद में पता चला कि वीरपाल भी लापता है. रातभर दोनों की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले. बुधवार सुबह फिर तलाश की की गई तो गांव से करीब डेढ़ किमी दूर परमेश्वरी दयाल के खेत में पेड़ पर दोनों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले. दोनों ने एक ही साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या की थी.
5 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
लड़का-लड़की की उम्र में पूरा 15 साल का अंतर है और करीब पांच साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की के घरवालों ने प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने से मना किया है. दोनों ही अलग-अलग जाति के थे ऊपर से प्रेमी पहले से ही शादी हो चुकी थी. मृतक की पत्नी भी विरोध करती थी लेकिन वो मानता नहीं था.
पति को नहीं थी भनक
शादी के बाद पहली विदाई होने के बाद नीतू पति के साथ मायके आई थी. विदा होने के बाद सभी लोग सो गए थे इसी समय नीतू और वीरपाल पूरी तैयारी के साथ घर से निकल गए थे. नीतू के गायब होने की भनक देर रात तक उसके पति प्रताप सिंह को नहीं हुई. नीतू के परिवार वालों ने बताया कि ससुराल से आने के बाद नीतू काफी खुश थी.
12 दिनों में की ऐसी हरकत
विदाई होने के बाद प्रेमिका नीतू ने अपने ससुराल में फोन पर बात की थी उसने कहा कि हम लोग कल घर पर आ जाएंगे. परिवार के लोगों को भी इस बात की कोई भनक तक नहीं थी कि शादी के 12 दिन में ही बहू इस तरह की हरकत कर लेगी.
5 साल से थे प्रेम संबंध
शव मिलने की जानकारी के बाद एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एएसपी राजकुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. दोनों के शवों को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वीरपाल के ताऊ के बेटे लवलेश ने बताया कि दोनों के बीच करीब पांच साल से प्रेम संबंध था. परिवार में पत्नी समेत सभी लोग विरोध भी करते थे, लेकिन वीरपाल नहीं मानता था उधर, नीतू के पिता का कहना है कि बेटी के प्रेम प्रसंग की कोई जानकारी नहीं थी. शादी को लेकर भी बेटी ने कभी कोई विरोध नहीं किया.
यह भी पढ़ें - सुहागरात पर दुल्हन ने मौसी संग किया कांड, सोते रह गए ससुराल वाले, दूल्हे के हनीमून पर फिरा पानी
यह भी पढ़ें - Wedding News: दुल्हन की विदाई के पहले पहुंचा पहला पति, सड़क पर ड्रामा, सुहागरात की हसरत लेकर बैरंग लौटा दूल्हा