UP Police Bharti 2025: कानपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिये दौड़ परीक्षा के आखिरी दिन युवाओं में गजब का जज्बा देखने को मिला. यहां कई युवाओं ने दौड़ पूरी करने के लिए जान की बाजी लगा दी. कई युवाओं के पैर टूट गए लेकिन उन्होंने घिसट-घिसट कर दौड़ पूरी की.
Trending Photos
Kanpur News: कहते हैं कि जुनून और हौसला हो तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान गुरुवार को कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जब कई युवा दौड़ पूरी करने के लिए अपनी हदें पार कर गए. पीएसी मैदान, श्याम नगर (कानपुर) में भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन हजारों अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए, लेकिन कुछ के लिए यह सफर दर्दनाक बन गया.
फ्रैक्चर होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी
दौड़ के दौरान 10 अभ्यर्थी गिरकर घायल हो गए, जिनमें एक युवती समेत छह अभ्यर्थियों के पैर टूट गए, लेकिन सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि इटावा के देवेंद्र यादव और उन्नाव के पुष्पेंद्र तिवारी ने पैर फ्रैक्चर होने के बावजूद हार नहीं मानी. दोनों 12वें राउंड में गिर गए, लेकिन तब तक सिर्फ 25-30 मीटर की दूरी बची थी. हिम्मत और जज़्बे की मिसाल पेश करते हुए वे घुटनों के बल और घिसटते हुए दौड़ पूरी करने में कामयाब रहे.
पुलिसकर्मियों ने उठाया तो छलक पड़े आंसू
जब देवेंद्र और पुष्पेंद्र दौड़ पूरी करने के बाद ज़मीन पर गिरे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें सहारा देकर उठाया. उनके जज्बे और हिम्मत की अधिकारियों ने तारीफ की तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. खुशी, दर्द और संघर्ष का यह मिश्रण वहां मौजूद हर शख्स को भावुक कर गया.
कांशीराम अस्पताल में भर्ती हुए घायल अभ्यर्थी
दौड़ के दौरान घायल हुए सभी अभ्यर्थियों को पुलिस ने कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां छह अभ्यर्थियों के पैरों में फ्रैक्चर पाया गया. वहीं, मामूली चोटिल अभ्यर्थी प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
घायल हुए अभ्यर्थियों के नाम
शिवानी राजपूत – कल्याणपुर
आशीष कुमार – कन्नौज, नंदरामपुर
सचिन कुमार – कन्नौज, बिशुनपुर
सुमित कुमार– फर्रुखाबाद, खुदागंज
देवेंद्र यादव– इटावा, नंगला लायक
प्रेम प्रकाश – उन्नाव, मगरवारा
दौड़ परीक्षा के शुरू से हीअभ्यर्थियों ट्रैक बना परेशानी
बता दें कि बीते 10 फरवरी से जब से दौड़ परीक्षा शुरू हुई तब के अबतक कुल 80 अभ्यर्थी चौटिल हो चुके हैं. इसमें 30 से ज्यादा के पैर टूटे हैं. ज्यादातर अभ्यर्थियों की शिकायत है कि ट्रैक बेहद ठोस है और शुरुआती हिस्से में दरारे हैं. जिसकी वजह से चोट लगती है. वहीं अधिकारी ट्रैक होने का दावा करते हुए अभ्यर्थियों की फिटनेस पर सवाल उठा रहे हैं.
यूपी पुलिस भर्ती में युवाओं का जोश
यूपी पुलिस में भर्ती होने का सपना देखने वाले हजारों अभ्यर्थियों ने इस दौड़ में अपना सब कुछ झोंक दिया. घायल होने के बावजूद दौड़ पूरी करने का ज़ज़्बा यह दिखाता है कि यूपी पुलिस का हिस्सा बनने का सपना देखने वाले युवा किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन की डेट आई, जानें कहां और कैसे करें आवेदन