इटावा की लड़की को सात समंदर पार के लड़के से हुआ प्यार, सोशल मीडिया पर इकरार और फिर धूमधाम से शादी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2663312

इटावा की लड़की को सात समंदर पार के लड़के से हुआ प्यार, सोशल मीडिया पर इकरार और फिर धूमधाम से शादी

Etawah Hindi News: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है. जिनकी प्रेम कहानी सोशल मीडिया से शुरू होकर शादी के मुकाम तक पहुंची. आइए जानते हैं इसकी लव स्टोरी के बारे में....  

 Etawah News

Etawah Latest News/अन्नू चौरसिया: यह कहावत तो आपने अक्सर सुनी होगी कि "जोड़ी ऊपर वाला बनाकर भेजता है." यह कहावत इस प्रेम कहानी पर बिलकुल सटीक बैठती है. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के एक युवक की सोशल मीडिया के जरिए इटावा की रहने वाली एक लड़की से बातचीत होने लगी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसके बाद युवक भारत आया और उससे शादी कर ली.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली प्रियंका की मुलाकात सोहित से हुई. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन इस प्रेम कहानी में एक अनोखा मोड़ तब आया जब दोनों को पता चला कि वे मूकबधिर हैं. हालांकि, प्यार की कोई भाषा नहीं होती, सिर्फ एहसास होते हैं. यही एहसास दोनों को इतना करीब ले आया कि उन्होंने जीवनभर साथ निभाने का फैसला कर लिया.

सोहित न्यूजीलैंड में रहते हैं, लेकिन जब शादी का फैसला लिया तो वह अपने परिवार के साथ भारत लौटे. फरीदाबाद स्थित अपने पैतृक घर से परिजन और दोस्तों संग इटावा पहुंचे और धूमधाम से शादी रचाई. प्रियंका और सोहित की यह शादी सिर्फ दो दिलों का मिलन नहीं, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा भी बनी. 

इस अनोखी प्रेम कहानी ने साबित कर दिया कि प्यार सिर्फ शब्दों का मोहताज नहीं होता, बल्कि यह दिलों की गहराई में बसता है. सोशल मीडिया पर शुरू हुई यह कहानी आज सच्चे रिश्ते में बदल गई है, जो इटावा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. 

और पढे़ं: बैलगाड़ी में बारात और विदाई, सादगी से सात फेरे, गाजियाबाद के जोड़े का संकल्प, रक्तदान से 11 हजार पौधे लगाने जैसे 10 वादे

महाकुंभ के बाद कहां गायब हुए नागा साधु, अखाड़े अब संभालेंगे मंदिर-स्कूलों और अस्पतालों का कामकाज

Trending news