Haridwar News: उत्तराखंड के ऋषिकेश में जानकी झूला के पास अचानक गंगा में सैलाब आ गया. जिससे वहां एक टापू पर नहाने पहुंचे करीब 100 श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई. शोर सुनते ही जल पुलिस वहां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
Trending Photos
Haridwar/Sagar Rastogi: उत्तराखंड के ऋषिकेश में जानकी झूला के पास अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया. जिससे गंगा की धारा के बीच एक टाबू पर पहुंचे श्रद्धालों में चीख-पुकार मच गई. इससे पहले कि वो किसी तरह किनारे पर पहुंच पाते, गंगा के जल का स्तर इतना बढ़ गया कि वो करीब 100 श्रदालु वहीं टापू पर फंस गए.
चीख-पुकार के बीच पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन
श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुन जानकी घाट के पास ही मौजूद पुलिस के जवानों ने किसी तरह से श्रद्धालुओं को टापू से सकुशल बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई.
पुलिस ने बताया कैसे बचाई श्रद्धालुओं की जान
मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त जल पुलिस के जवान राजेंद्र सिंह, रवि राणा, विदेश चौहान, पुष्कर रावत, महेंद्र चौधरी वहीं ड्यूटी पर तैनात थे. जैसे ही उन्होंने श्रद्धालुओं का शोर सुना वो उनके तरफ दौड़े और बचाव अभियान शुरू किया.
श्रद्धालुओं ने जताया पुलिस का आभार
वहीं पुलिस के रेस्क्यू अभियान से सुरक्षित किनारे पहुंचे श्रद्धालुओं ने पुलिस के जवानों का आभार जताया. वहीं पुलिस के जवानों ने श्रद्धालुओं को समझाया कि इस तरह से उन्हें गंगा की धारा के बीच में नहीं जाना चाहिये था क्योंकि अक्सर पानी का बहाव कभी भी बढ़ जाता है.
उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर बनेगा, भक्तों को महाजाम से मुक्ति, मंदिरों से गंगा घाट तक दिखेगी भव्यता-दिव्यता