Haridwar Latest News: हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर खानपुर विधायक के कार्यालय पर फिर फायरिंग की गई. इस घटना का वीडियो कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने विधायक उमेश कुमार की सुरक्षा भी बढ़ा दी है.
Trending Photos
Haridwar Latest News/करण खुराना: खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है. 26 फरवरी की देर रात, एक नकाबपोश व्यक्ति ने कार्यालय पर फायरिंग की. इस घटना का वीडियो कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमलावर ने कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग पर गोलियां चलाईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि रुड़की थाना क्षेत्र में हुई इस फायरिंग की घटना को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले भी हो चुकी हैं फायरिंग की घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग हुई है। इससे पहले भी उनके कार्यालय को निशाना बनाया जा चुका है। लगातार हो रही इन घटनाओं के कारण इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई है. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने विधायक उमेश कुमार की सुरक्षा भी बढ़ा दी है.
उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
और पढे़ं; खानपुर विधायक पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन रिहा नहीं होंगे, फिर लगा तगड़ा झटका