कौन हैं बड़कोट नगर पालिका अध्‍यक्ष विनोद डोभाल?, सरेआम दबंगई दिखाना पड़ा भारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2662164

कौन हैं बड़कोट नगर पालिका अध्‍यक्ष विनोद डोभाल?, सरेआम दबंगई दिखाना पड़ा भारी

Uttarkashi News: उत्‍तराखंड पुलिस बड़कोट नगर पालिका अध्‍यक्ष विनोद डोभाल को जान से मारने की कोशिश मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के सामने एक व्‍यक्ति पर जान से मारने का आरोप है. 

Chairman Vinod Dobhal

Uttarkashi News: उत्‍तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है. बड़कोट नगर पालिका अध्‍यक्ष विनोद डोभाल को उत्‍तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि नगर पालिका अध्‍यक्ष विनोद डोभाल ने पुलिस के सामने एक व्‍यक्ति को जान से मारने की कोशिश की. आरोप है कि पीड़‍ित व्‍यक्ति ने पुलिस और राजस्‍व टीम को अवैध खनन की शिकायत देने पर नगर पालिका अध्‍यक्ष जान लेने पर उतारू हो गए. बताया गया कि नगर पालिका अध्‍यक्ष विनोद डोभाल का नौगांव में क्रेशर प्‍लांट है. आरोप है कि नगर पालिका अध्‍यक्ष द्वारा अवैध खनन कराया जाता है. 

कौन हैं विनोद डोभाल? 
बता दें कि उत्‍तरकाशी के बड़कोट के रहने वाले नगर पालिका में अध्‍यक्ष पद के लिए विनोद डोभाल निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. विनोद डोभाल ने बीजेपी प्रत्‍याशी अतोल सिंह रावत को करारी शिकस्‍त दी थी. विनोद डोभाल को 3606 वोट मिले तो बीजेपी प्रत्‍याशी अतोल सिंह रावत को 1924 वोट मिले थे. 

भाई-बहन भी राजनीति में 
विनोद डोभाल के साथ उनके भाई संजय डोभाल और बहन नीलम बिजल्‍वाणा भी निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में निकाय चुनाव लड़ा था. विनोद के भाई संजय डोभाल यमुनोत्री से निर्दलीय विधायक चुने गए हैं. वहीं, उनकी बहन नीलम बिजल्वाण, जो मुनी की रेती की निर्दलीय पालिका अध्यक्ष हैं. 

गिरफ्तार कर जेल भेजे गए 
उत्‍तरकाशी पुलिस ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत करने पर नगर पालिका अध्‍यक्ष विनोद डोभाल द्वारा एक व्‍यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया. पुलिस घटना के समय मौजूद थी. इस वजह से उसकी जान बच गई वरना उसे मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया जाता. पुलिस ने हत्‍या की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज कर नगर पालिका अध्‍यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड निकाय चुनाव के बागियों पर भाजपा का बड़ा एक्शन, 31 नेताओं को पार्टी से निकाला

यह भी पढ़ें :  UCC News: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई उत्तराखंड सरकार के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट, लिव इन रिलेशनशिप और तलाक के नियमों को चुनौती

Trending news