उत्तराखंड में ADG और IG स्तर के पांच IPS अफसरों के तबादले, राजीव स्वरूप बने आईजी गढ़वाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2554402

उत्तराखंड में ADG और IG स्तर के पांच IPS अफसरों के तबादले, राजीव स्वरूप बने आईजी गढ़वाल

Uttarakhand IPS Transfer News: उत्तराखंड में आईजी और एडीजी स्तर के पांच बड़े पुलिस अफसरों के विभागों में फेरबदल की गई है. राजीव स्वरूप को आईजी गढ़वाल बनाया गया है तो वहीं अमित सिन्हा के पास अब क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम नहीं रहेगा. 

उत्तराखंड में  ADG और IG स्तर के पांच IPS अफसरों के तबादले, राजीव स्वरूप बने आईजी गढ़वाल

Uttarakhand IPS Transfer News: उत्तराखंड में पुलिस विभाग के पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के विभागों में बड़ा फेरबदल किया गया है. गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर जिम्मेदारियों को दोबारा सौंपा है. 

एडीजी स्तर के अधिकारियों में बदलाव

-एडीजी अमित सिन्हा से सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) और दूरसंचार की जिम्मेदारी हटा दी गई है. उनके पास अब केवल शासन में खेल विभाग की जिम्मेदारी रहेगी. 

-एडीजी वी. मुरुगेशन को एडीजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है.   

-एडीजी एपी अंशुमान को अब सीसीटीएनएस और दूरसंचार का प्रभार दिया गया है. 

आईजी स्तर पर बदलाव

-  आईजी करन सिंह नगन्याल को आईजी गढ़वाल रेंज से हटाकर आईजी सुरक्षा बनाया गया है.  
-  आईजी राजीव स्वरूप को गढ़वाल रेंज का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है.  

यह फेरबदल राज्य में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक दक्षता को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से किया गया है. पुलिस विभाग के इन अधिकारियों को उनकी नई जिम्मेदारियों के अनुसार कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं.

गौरतलब है कि पिछले दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी के मुख्यालय निरीक्षण केबाद कानून-व्यवस्था का जिम्मा पूर्व DGP अभिनव कुमार के पास चला गया था. इसके साथ ही एडीजी एपी अंशुमान को CCTNS और दूरसंचार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था. 

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं Dehradun latest news in hindi  हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सस्ती होगी बिजली, निकाय चुनाव के पहले धामी सरकार ने आम आदमी को दिया बड़ा तोहफा

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में SDM जसपुर सहित 23 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखिए लिस्ट

 

Trending news