Chardham Yatra 2025 Details: अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो जान लीजिए कि किस धाम के कपाट कब खुलेंगे और रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को कैसे पूरा कर सकते हैं.
Trending Photos
Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. हिंदू धर्म में इस यात्रा का खास महत्व है. उत्तराखंड के चारों धाम में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ शामिल हैं. चारों धाम खुलने की तारीख तय हो गई है. अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो जान लीजिए कि किस धाम के कपाट कब खुलेंगे और रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को कैसे पूरा कर सकते हैं.
चारों धाम खुलने की तारीख तय
चारधाम यात्रा यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. चारों धामों के खुलने की तारीख तय हो गयी है. केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल में करीब 6 माह बंद रहने के बाद दो मई को फिर खोलो जाएंगे. महाशिवरात्रि पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने का मुहूर्त निकाला गया. इस दौरान भव्य रूप से ओंकारेश्वर मंदिर को फूलों से सजाया गया
कब खुलेंगे केदानाथ-बद्रीनाथ के कपाट?
द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ मंदिर के कपाट दो मई, शुक्रवार को मिथुन राशि और वृष लग्न में सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे. बदरीनाथ धाम के खुलने की तिथि चार मई है. जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर खुलेंगे.
चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन
अगर आप भी चारधाम यात्रा परजाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प मौजूद हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी. रजिस्ट्रेन की प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको उत्तराखंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. यात्रा का प्लान करने से पहले मौसम की स्थिति को अच्छे से समझ लें और गाइडलाइंस का पालन करें.
वेबसाइट से ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
टूरिस्ट केयर उत्तराखंड की वेबसाइट - https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी कर सकते हैं.
एप से ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
मोबाइल ऐप यानी टूरिस्ट केयर उत्तराखंड के माध्यम से तीर्थयात्री प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
चारधाम यात्रा गाइडलाइंस
- यात्रा के दौरान आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस सहित वैध आईडी प्रमाण की जरूरत होगी.
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान व्यक्ति को वैलिड आईडी प्रमाणों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होंगी.
- चार धाम यात्रा पंजीकरण पत्र को डाउनलोड कर यात्रा के दौरान साथ ले जाना होगा.