Agra News: ताजमहल पर शिवलिंग रख चढ़ाया गंगाजल, महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के जल से जलाभिषेक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2662264

Agra News: ताजमहल पर शिवलिंग रख चढ़ाया गंगाजल, महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के जल से जलाभिषेक

Agra News: आगरा के ताजमहल की सुरक्षा को लेकर एक बार फ‍िर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. दरअसल, महाशिवरात्रि पर एक महिला ताजमहल के अंदर शिवलिंग ले जाकर जलाभिषेक किया. 

Agra News: ताजमहल पर शिवलिंग रख चढ़ाया गंगाजल, महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के जल से जलाभिषेक

Agra News: अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला मोर्चा की अध्‍यक्ष मीरा राठौर द्वारा ताजमहल में शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने का वाीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मीरा राठौर ताजमहल के अंदर शिवलिंग रखकर उस पर गंगाजल चढ़ा रह हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आगरा पुलिस हरकत में आई. 

ताजमहल की सुरक्षा में सेंध 
बताया गया कि अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर महाशिवरात्रि पर सुबह करीब 10 बजे शिवलिंग और गंगाजल लेकर ताजमहल पहुंची. सुर‍क्षार्मियों को चकमा देते हुए मीरा राठौर ने पहले शिवलिंग की स्‍थापना की. इसके बाद गंगाजल से जलाभिषेक किया. इतना ही नहीं धूपबत्‍ती जलाकर पूजा-अर्चना भी की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ZEE News इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

शिवलिंग पर जलाभिषेक किया 
बातचीत में मीरा राठौर ने बताया कि वह कुछ दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ गई थीं. वहां छोटा शिवलिंग ले गई थीं. शिवलिंग को संगम स्‍नान कराया था. इसके बाद शिवलिंग को साथ लेकर आगरा आईं. महाशिवरात्रि पर ताजमहल के अंदर उसी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. मीरा राठौर ने कहा कि ताजमहल के बारे में हर कोई जानता है. वह पहले क्या था, अब क्या है. कुछ लोगों ने यहां चादर आदि चढ़ाकर इसे अशुद्ध कर दिया था. महाशिवरात्रि पर यहां शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाकर पवित्र किया है. 

सुरक्षा को लेकर उठे सवाल 
मीरा राठौर ने आगे कहा कि, महाशिवरात्रि पर साधु-संत से लेकर सभी लोग स्‍नान कर रहे हैं. ऐसे में तेजो महालय (ताजमहल) के अंदर भोले बाबा कैसे बिना स्‍नान के रह सकते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ताजमहल की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं.

देखें वीडियो : ताजमहल में शिवलिंग ले जाकर चढ़ाया गंगाजल, महाशिवरात्रि पर पूजा पाठ करने का वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें : आगरा का कोठी मीना बाजार हमें दे दो, ताजमहल से भी खूबसूरत स्मारक बना देंगे, महाराष्ट्र सीएम ने योगी से मांगा तोहफा

 

Trending news