दो कंपनियों ने TTD की मेडिकल संस्था को दिया 81 लाख का दान, मुफ्त होता है गरीबों का इलाज
Advertisement
trendingNow12663059

दो कंपनियों ने TTD की मेडिकल संस्था को दिया 81 लाख का दान, मुफ्त होता है गरीबों का इलाज

Tirumala Tirupati Devasthanam Medical: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की मेडिकल चेरिटी संस्था को दो कंपनियों ने 81 लाख रुपये का दान दिया है. यह संस्था गरीब लोगों का इलाज मुफ्त में करती है. 

दो कंपनियों ने TTD की मेडिकल संस्था को दिया 81 लाख का दान, मुफ्त होता है गरीबों का इलाज

Tirumala Tirupati Devasthanam: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की मेडिकल चेरिटी संस्था ‘श्री वेंकटेश्वर (एसवी) प्राणदान ट्रस्ट’ को तमिलनाडु की दो कंपनियों से कुल 81 लाख रुपये का दान मिला है. यह ट्रस्ट गरीब मरीजों को दिल, दिमाग, कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के लिए मुफ्त इलाज प्रदान करता है. दान राशि के चेक तिरुमला में टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी को सौंपे गए.

किन कंपनियों ने दिया 81 लाख का दान

आमतौर पर इन बीमारियों का इलाज बहुत महंगा होता है जिसे हर कोई वहन नहीं कर सकता. ऐसे में यह ट्रस्ट जरूरतमंद मरीजों की मदद करता है.   टीटीडी के ज़रिए बुधवार रात को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक चेन्नई में मौजूद कंपनी ‘एक्सेस हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड’ ने 70 लाख रुपये और तमिलनाडु की एक अन्य कंपनी ‘वारा फ्यूचर’ ने 11 लाख रुपये का दान दिया है.

इसके अलावा, एसवी प्राणदान ट्रस्ट गंभीर गुर्दे (किडनी) संबंधी बीमारियों, हीमोफीलिया (खून बहने की समस्या), थैलेसीमिया (रक्त विकार) और अन्य खतरनाक बीमारियों के इलाज पर अनुसंधान को भी बढ़ावा देता है.

क्या करते है ट्रस्ट?

  • गरीब मरीजों को महंगे इलाज की मुफ्त सुविधा करना.

  • गंभीर बीमारियों के इलाज पर रिसर्च) को बढ़ावा देना.

  • गुर्दे, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के इलाज में सहयोग करना.  

  • यह ट्रस्ट, गरीबों को ब्लड-बैंक, आर्टिफिशियल बॉडी पार्ट्स, फ़िज़ियोथेरेपी, और ट्रांसप्लांट जैसी बुनियादी सुविधाएं मुफ़्त में मुहैया कराता है.

इस तरह यह ट्रस्ट जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक सहायता प्रदान करता है और कंपनियों के ज़रिए दिया गया दान इस नेक काम को आगे बढ़ाने में मदद करता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news