Mamata Banerjee: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ मतभेद की खबरों को खारिज किया
Trending Photos
Abhishek Banerjee Politician: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ मतभेद की खबरों को खारिज किया और उनके प्रति अपनी निष्ठा दोहराई. कोलकाता में पार्टी के एक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का वफादार कार्यकर्ता हूं और मेरी नेता ममता बनर्जी हैं. मेरे बीजेपी ज्वाइन करने संबंधी खबरें कोरी अफवाहें हैं. यदि मेरा सिर भी काट दिया जाए तो भी मैं कहूंगा- ममता बनर्जी जिंदाबाद. इस तरह की खबरें पूरी तरह से झूठी और निराधार हैं. मैं ऐसे लोगों को जानता हूं जो इस तरह की फेक न्यूज फैला रहे हैं. ऐसे लोग अगले साल के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निहित स्वार्थों के कारण ऐसी खबरें फैला रहे हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने आंतरिक गुटबाजी से दूर रहते हुए जन सेवा पर फोकस करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अपने मतभेदों को दूर कीजिए और लोगों के लिए काम करने के लिए तत्पर हों. एक दूसरे के खिलाफ साजिशें रचने से कुछ नहीं होने वाला है. जो लोग वाट्सऐप ग्रुप की पॉलिटिक्स में लगे हैं उनको ये समझना चाहिए कि इस तरह के प्रयास बेमानी हैं. जो लोग षड़यंत्र कर रहे हैं इन सबका प्रभाव खुद उन पर ही पड़ेगा.
उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी के भीतर के गद्दारों को वो एक्सपोज करते रहेंगे जैसे पिछले चुनावों में किया था. अतीत में मैंने मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी जैसे पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले नेताओं को पहचाना था. पार्टी में ऐसे लोगों को मैं बेनकाब करता रहूंगा.
ममता ने बीजेपी पर साधा निशाना
इसी कार्यक्रम में टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में हम 294 में से 215 से अधिक सीट जीतेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा की सीट कम हों. फर्जी वोटिंग को लेकर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हम उन फर्जी मतदाताओं की पहचान करेंगे जिन्हें भाजपा की मदद से पंजीकृत किया गया है. भाजपा ने हरियाणा, गुजरात के नकली मतदाताओं का नामांकन कराकर दिल्ली और महाराष्ट्र में चुनाव जीते.
इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक निर्वाचन आयोग निष्पक्ष नहीं होगा, तब तक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते. ज्ञानेश कुमार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त करने पर ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा निर्वाचन आयोग को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम बाहरी लोगों को बंगाल पर कब्जा नहीं करने देंगे. अगर जरूरत पड़ी तो हम मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं को हटाने की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग कार्यालय के समक्ष धरना देंगे. भाजपा घुसपैठ की बात करती है, लेकिन हमारे नागरिकों को अमेरिका से बेड़ियों में बांधकर वापस भेजा गया है.
बनर्जी ने पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता के खिलाफ भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ‘‘कई नेता पार्टी के अनुशासन का पालन किए बिना मीडिया में प्रासंगिक बने रहने के लिए बयान देते हैं. पार्टी के नियमों की अवहेलना न करें. ऐसा करने वालों की पहचान पहले ही हो चुकी है.’’