'हिंदी भाषा' पर गरमाई सियासत, एमके स्टालिन की पोस्ट पर अश्विनी वैष्णव ने किया राहुल गांधी से सवाल
Advertisement
trendingNow12663643

'हिंदी भाषा' पर गरमाई सियासत, एमके स्टालिन की पोस्ट पर अश्विनी वैष्णव ने किया राहुल गांधी से सवाल

New Delhi News: हिंदी भाषा को लेकर तमिलनाडु सरकार और केंद्र सरकार आमने- सामने हैं. इसी बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा तो केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिक्रया देते हुए राहुल गांधी से सवाल किया. 

'हिंदी भाषा' पर गरमाई सियासत, एमके स्टालिन की पोस्ट पर अश्विनी वैष्णव ने किया राहुल गांधी से सवाल

New Delhi News: हिंदी भाषा को लेकर एक बार फिर तकरार छिड़ गई है. तमिलनाडु सरकार और केंद्र सरकार में इसे लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. इसी बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर गैर-हिंदी भाषी राज्यों पर हिंदी थोपने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य में हिंदी को लागू करने की इजाजत नहीं देगी और तमिल भाषा तथा संस्कृति की रक्षा करेगी. इसके पीछे उन्होंने जो तर्क दिया उस पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया राहुल गांधी से सवाल किया है. 

हिंदी थोपने का प्रयास
द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) सरकार का दावा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत तीन भाषा के फॉर्मूले के जरिए हिंदी थोपने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दूसरी छोटी भाषाओं के कुछ उदाहरण देते हुए लिखा कि वह हिंदी थोपने का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि हिंदी एक मुखौटा है, जबकि संस्कृत इसका छिपा हुआ चेहरा है.

 

निगल गई हिंदी
स्टालिन ने लिखा, "अन्य राज्यों से आए मेरे प्रिय बहनों और भाइयों, कभी सोचा है कि हिंदी ने कितनी भारतीय भाषाओं को निगल लिया है? भोजपुरी, मैथिली, अवधी, ब्रज, बुंदेली, गढ़वाली, कुमाऊंनी, मगही, मारवाड़ी, मालवी, छत्तीसगढ़ी, संथाली, अंगिका, हो, खड़िया, खोरठा, कुरमाली, कुरुख, मुंडारी और कई अन्य भाषाएं अब अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही हैं, उन्होंने लिखा कि एक अखंड हिंदी पहचान की कोशिश ही प्राचीन मातृभाषाओं को खत्म कर रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार कभी भी "सिर्फ हिंदी प्रदेश" नहीं रहे, उनकी वास्तविक भाषाएं अब अतीत की चीजें हैं. 

कहां होगा अंत
उन्होंने लिखा, "तमिलनाडु इसका विरोध करता है, क्योंकि हम जानते हैं कि इसका अंत कहां होगा, तमिल लोग जाग चुके थे; तमिल संस्कृति ने खुद को बचाए रखा! कुछ भाषाओं ने हिंदी के सामने घुटने टेक दिए; वे लुप्त हो गईं, बिना यह जाने कि वे कहां हैं!"

रेल मंत्री की प्रतिक्रिया
स्टालिन की पोस्ट पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने एक्स पर लिखा, "समाज को बांटने की ऐसी क्षुद्र कोशिशों से खराब शासन पर कभी पर्दा नहीं डाला जा सकता, यह जानना दिलचस्प होगा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस विषय पर क्या कहते हैं. क्या एक हिंदी भाषी सीट से सांसद होने के बावजूद वह इस बात से सहमत हैं?(आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news