नौकरी की जब भी बात आती है तो सबसे पहले जनरल नॉलेज के सवाल सामने आते हैं.
Zee Rajasthan Web Team
Nov 28, 2024
जीके
आपको बताते हैं जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल जिससे आपको आपकी जीके बढ़ाने में मदद मिलेगी.
इतिहास की जानकारी
इसके अलावा आपको देश, दुनिया और इतिहास के बारे में बहुत सी जानकारी मिलेगी.
जीके सवाल
जनरल नॉलेज के ये सवाल हर उम्र के लोगों के काम आ सकते हैं.
सवाल: अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
जवाबः कल्पना चावला
सवाल: भारत का राष्ट्र गान 'जन गण मन' मूल रूप से किस भाषा में लिखा गया था?
जवाबः बांग्ला भाषा
सवाल: संसद का ऊपरी सदन कौन सा है?
जवाबः राज्य सभा
सवाल: महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या था?
जवाबः महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था.
सवाल: कौन सा जानवर पानी पीने के बाद मर जाता है?
जवाबः कंगारू चूहा पानी पीने के बाद मर जाता है
Disclaimer
ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.