सीकर के इस सरकारी अस्पताल में शव को खा रहे चूहे !
सीकर जिले के रींगस कस्बे के उप जिला अस्पताल में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली.
अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए शव को महज एक घंटे में ही चूहे कुतर गए, जिससे परिजनों ने गहरी नाराजगी जाहिर की.
बावड़ी गांव के निजी स्कूल में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्य करने वाले लखनऊ निवासी हेमचंद जोशी शुक्रवार रात को खाना खाकर सोया था.
सुबह अचेत अवस्था में मिलने पर स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी.
हेमचंद को रींगस राजकीय उप जिला अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
परिजनों के आने पर करीब एक घंटे बाद शव को संभाला गया, तो शव का हाथ और होंठ चूहों ने खा रखा था.
शव को चूहों के खाने पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई.
बाद में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.