अलवर के इस मंदिर में दूल्हा दुल्हन के स्वरूप में विराजमान है शिव-पार्वती.

Zee Rajasthan Web Team
Feb 26, 2025

अलवर में स्थित बखतेश्वर महादेव मंदिर बेहद फेमस है.

खास बात यह कि यहां पर भगवान शिव और मां पार्वती दूल्हा-दुल्हन के रूप में विराजमान हैं.

209 वर्ष पुराना है बख्तेश्वर महादेव का मंदिर.

अरावली पर्वत श्रृंखलाओं के बीच सागर के ऊपर बना है मंदिर.

अलौकिक अद्भुत रूप में विराजे हैं शिव पार्वती.

यह पर मांगी गई हर मनोकामना होती हे पूर्ण.

प्रतिमाएं अपने वाहनों सहित बेशकीमती पाषाण से निर्मित हैं.

शिवरात्रि का पर्व भगवान शिव-पार्वती के विवाह के रूप में मनाया जाता है.

ऐसे में इस मंदिर में दर्शन करना विशेष फलदायक होता है.

VIEW ALL

Read Next Story