राजस्थान के किवाड़, जो समेटे हुए हैं सालों का इतिहास

Pratiksha Maurya
Feb 26, 2025

राजस्थान अपनी भव्य वास्तुकला, किलों, महलों और प्राचीन धरोहरों के लिए जाना जाता है.

यहां के किवाड़ (दरवाजे) भी एक खास पहचान रखते हैं.

ये न केवल सुरक्षा का प्रतीक रहे हैं, बल्कि सालों पुराने इतिहास और संस्कृति को भी संजोए हुए हैं.

राजस्थान के कई किलों और महलों के किवाड़ सदियों पुराने हैं.

ये इतिहास के अनेक युद्धों और गौरवशाली गाथाओं के साक्षी रहे हैं.

राजस्थान के ऐतिहासिक किलों में लगे विशाल लकड़ी और धातु से बने ये दरवाजे राजपूत शौर्य और वास्तुकला का अनूठा उदाहरण हैं.

राजस्थान के पुराने किवाड़ मुख्य रूप से सागवान, शीशम और साल की लकड़ी से बनाए गए थे.

इनको और मजबूत बनाने के लिए इनपर लोहे और पीतल की मजबूत परत चढ़ाई जाती थी.

कई दरवाजों पर कांटेदार कीलें लगी होती थीं, ताकि दुश्मन हाथियों से टक्कर मारकर इन्हें तोड़ न सके.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story