अजमेर

दरगाह वाद मे कोर्ट मे दावा मंजूर होने के बाद खादिमों की संस्था के सचिव का बड़ा बयान सामने आया है. सचिव का कहना है कि दरगाह आस्था और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है. विश्वभर में दरगाह के करोड़ों अनुयायी हैं. तीन साल से हिन्दू सेना इस तरह के बयान बाजी कर रही हैं. ऐसे हालत देश के लिए हित में नहीं हैं. किसी की मुरादें पूरी नहीं होगी. गरीब नवाज की दरगाह है और रहेगी.

Zee Rajasthan Web Team
Nov 27, 2024

दूदू (जयपुर)

जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी की अध्यक्षता में छापरवाड़ा बांध की जल वितरण समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ प्रेम चंद बैरवा ने भाग लिया. डिप्टी सीएम बैरवा ने बांध के पानी को लेकर जिला कलेक्टर द्वारा बनाई गई व्यूह रचना को लेकर प्रशंसा की.

खेतड़ी (नीमकाथाना)

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के केसीसी प्रशासन द्वारा नवंबर माह में केसीसी प्रोजेक्ट की आवासिय क्वाटरों में रहने वाले लीजधारक व लीज दुकानदारों को दिए बिलों ने उनके पसीने छुड़ा दिए. करीब 250 लीज धारकों के अप्रेल 2023 से नवंबर 2024 तक करीब 50 लाख रुपए का बकाया बिल भेज दिया.

मकराना, कुचामन (नागौर)

मकराना में खान पर पत्थर भरते समय मोबाइल क्रेन पलट गई. पास में खड़ा क्रेन मालिक उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. दूसरी क्रेन से क्रेन हटाकर क्रेन मालिक को बाहर निकाला और मकराना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना कुम्हारी रेंज की मार्बल खान की है.

चौमूं,जयपुर

राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 15 चोरी हुई बाइक बरामद की है. मामले में जांच जारी है. पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा आरोपी कर सकता है.

सरमथुरा , धौलपुर

सरमथुरा उपखंड में झिरी ग्राम पंचायत के खिल्ला दाडा गांव में हो रहे सड़क निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में लेने के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया हैं. ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और सड़क निर्माण कार्य की जांच करने की मांग की है.

खेड़ली, अलवर

खेड़ली कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वसूली अभियान चल रहा है. जिनको लेकर जलदाय विभाग के कर्मचारी बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने लगे. इस दौरान कर्मचारियों के साथ हाथापाई की गई. मामले की जांच की जा रही है.

सादुलपुर, चूरू

सादुलपुर कबाड़ से बस को खरीद कर फर्जी चेचिस नंबर लगाकर सड़क सुरक्षा एवं तकनीकी मानकों का उल्लंघन करने के आरोप में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग चूरू ने एक बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही बस को सीज कर पुलिस थाने खड़ा कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

बालेसर,जोधपुर

बालेसर जोधपुर कस्बे की केजीवीबी विद्यालय में हर वर्ष की तरह आयोजित किशोरी मेले में विद्यालय को रंग बिरंगी फूल मालाओं से सजाया गया. रंग बिरंगे टेंट लगाकर बालिकाओं के लिए अलग अलग स्टॉलें लगायी गई. इसके बाद दोपहर को 12 बजे शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया.

करौली

जिला मुख्यालय स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले के 134 वें निवार्ण दिवस के उपलक्ष्य में सामान्य ज्ञान, जलेबी दौड़, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.

सूरजगढ़(झुंझुनूं)

24 नवम्बर की रात झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ के पास परसा का बास तन भुडनपुरा में पुलिस टीम पर हुए हमले व उसके बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में सूरजगढ़ थाने के सामने ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा.

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में दाऊदी बोहरा समाज ने जिला अस्पताल को एक एंटीबायोटिक सेंसिटिविटी मशीन और एक एरिथ्रोसाइट सेडिमेंटेशन रेट रीडर भेंट की. समाज की प्रोजेक्ट राइज़ पहल के रूप में यह भेंट अस्पताल की नैदानिक क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी और हजारों रोगियों को लाभान्वित करेगी.

ब्यावर

जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुहावा के राजस्व गांव लाखीना के ग्रामीणों ने गांव में संचालित खनन माइंस को बंद करवाने की मांग की है. मांग को लेकर बुधवार को सुहावा तथा लाखीना के सैकड़ों ग्रामीण सरपंच पदमसिंह सुहावा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां जिला कलेक्टर को मामले के संबंध में ज्ञापन दिया गया.

बाड़ी, धौलपुर

शहर की मीनेश्वर कॉलोनी में लगातार बढ़ रही चोरियों के साथ असामाजिक तत्वों के जमावड़े से परेशान कॉलोनी वासियों ने बैठक के बाद कोतवाली SHO को ज्ञापन सौंपा है. कॉलोनी वासियों का आरोप है कि कॉलोनी में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं. साथ में असामाजिक तत्वों का कॉलोनी के रास्तों में अक्सर जमावड़ा रहता है.

मकराना, डीडवाना (नागौर)

मकराना विधायक और नागौर कांग्रेस से कमेटी के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने बुधवार को दोपहर 3:30 बजे शहर के चमनपुरा स्थित अपने निवास स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर नगरीय निकायों में प्रशासक लगाना असंवैधानिक बताया. गैसावत ने राज्य सरकार द्वारा 49 नगर निकायों में प्रशासक लगाए जाने के निर्णय का कड़ा विरोध किया है.

VIEW ALL

Read Next Story